Viral Video: मरने के बाद लिया ऐसा बदला कि कांप उठेगी रूह ! यकीन नहीं हो रहा तो खुद देख लीजिए ये वीडियो...

Viral Video: After death, such a revenge was taken that the soul would tremble! If you do not believe then watch this video for yourself... Viral Video: मरने के बाद लिया ऐसा बदला कि कांप उठेगी रूह ! यकीन नहीं हो रहा तो खुद देख लीजिए ये वीडियो...

Viral Video: मरने के बाद लिया ऐसा बदला कि कांप उठेगी रूह ! यकीन नहीं हो रहा तो खुद देख लीजिए ये वीडियो...
Viral Video: मरने के बाद लिया ऐसा बदला कि कांप उठेगी रूह ! यकीन नहीं हो रहा तो खुद देख लीजिए ये वीडियो...

Social media Viral Video :

 

दुनिया में हर साल 54 लाख लोगों की मौत सर्पदंश से होती है. भारत की बात करें, तो यहां हर साल सर्पदंश से 55 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवाते हैं. सांपों को धरती पर सबसे खतरनाक और विषैले जीवों में से एक माना जाता है. कई तो इतने जहरीले होते हैं कि उनके काटने के कुछ ही सेकंड में इंसान दम तोड़ देता है. फिलहाल, सांप का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें वह मरने के बाद भी अपना बदला लेता हुआ दिखता है. यकीन नहीं हो रहा, तो खुद देख लीजिए ये वीडियो.

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि हॉर्नबिल (एक प्रकार का पक्षी) और सांप के बीच भीषण लड़ाई होती है, जिसमें हॉर्नबिल सांप को मौत के घाट उतार देता है. लेकिन अगले ही पल कुछ ऐसा होता है, जिसे देखकर वहां मौजूद टूरिस्ट्स भी दंग रह गए. 

यहां देखिए वीडियो :