Bride Groom Video: शादी से पहले बालकनी से दूल्हे को छिपकर देख रही थी दुल्हन, फिर जो हुआ कैमरे में हो गया कैद- देखें वीडियो...
Bride Groom Video: The bride was secretly watching the groom from the balcony before the wedding, then what happened was captured in the camera - watch the video... Bride Groom Video: शादी से पहले बालकनी से दूल्हे को छिपकर देख रही थी दुल्हन, फिर जो हुआ कैमरे में हो गया कैद- देखें वीडियो...




Bride Groom Video :
नया भारत डेस्क : इन दिनों शादियों का सीजन शुरू हो चुका है. शादी के मौके पर दूल्हा-दुल्हन (Bride Groom) जब भी तैयार हो जाते हैं तो एक-दूसरे को देखने के लिए बेकरार होते हैं. सोशल मीडिया पर इससे जुड़े वीडियो सामने आने लगे हैं. इनमें कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं जिन्हें जितनी बार भी देखो मन नहीं भरता है. कुछ इसी तरह का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें देख सकते हैं कि दुल्हन के घर दूल्हा बारात के साथ पहुंचता है. दुल्हन बालकनी से दूल्हे को छिपकर देख रही होती है. लेकिन तभी दोनों की नजरें जा मिलती है और फिर जो कुछ हुआ सोच नहीं सकते.
दुल्हन की हरकत पर आएगी हंसी
वायरल हो रहे शादी के इस वीडियो में आपको नजर आएगा कि दूल्हा शादी के लिए दुल्हन के घर बारात लेकर पहुंच जाता है. वो अपने नाते-रिश्तेदारों के साथ धीरे-धीरे कदमों से मंडप की ओर जाता है.तभी कैमरे की दिशा घुमती है और दुल्हन पर जा टिकती है. वो छिप-छिपकर दूल्हे को निहार रही होती है.
यहां देखिए वीडियो