Love Story: 42 साल बाद प्रेमी को अस्पताल में देख रो पड़ी प्रेमिका... घरवालों के विरोध की वजह से जवानी में नहीं मिल पाए दो प्रेमी... अब हुई दोबारा मुलाकात और कर ली शादी.....
अमेरिका के रहने वाले स्टीफन वाट्स और जीन वाट्स 42 साल पहले बिछड़ गए थे. अब उन्होंने शादी रचाई है. शादी से पहले उन्होंने एक दूसरे को 7 साल तक डेट किया था. जीन अभी 69 साल की हो चुकी हैं, जबकि स्टीफन 73 साल के हैं. उनकी पहली मुलाकात 1971 में कॉलेज के दिनों में हुई थी. जीन ने स्टीफन को अपना पहला और सच्चा प्यार बताया. जीन की मां ने अंतरजातीय संबंधों का पुरजोर विरोध किया और शादी कराने से साफ इनकार कर दिया.
Love Story, girlfriend wept after seeing her lover in hospital After 42 years
Stephen Watts and Jean Watts Love Story: अमेरिका के रहने वाले स्टीफन वाट्स और जीन वाट्स 42 साल पहले बिछड़ गए थे. अब उन्होंने शादी रचाई है. शादी से पहले उन्होंने एक दूसरे को 7 साल तक डेट किया था. जीन अभी 69 साल की हो चुकी हैं, जबकि स्टीफन 73 साल के हैं. उनकी पहली मुलाकात 1971 में कॉलेज के दिनों में हुई थी. जीन ने स्टीफन को अपना पहला और सच्चा प्यार बताया. जीन की मां ने अंतरजातीय संबंधों का पुरजोर विरोध किया और शादी कराने से साफ इनकार कर दिया.
इस बात से दोनों को गहरा झटका लगा. जीन और स्टीफन ने मिलना बंद नहीं किया. उन्होंने 7 साल तक एक दूसरे को डेट किया. एक दिन जीन ने फोन कर स्टीफन से कहा कि वो उनसे बहुत प्यार करती हैं लेकिन परिवार वालों के खिलाफ नहीं जा सकती. जीन की मजबूरी को समझते हुए स्टीफन ने भारी मन से अलग होने का फैसला कर लिया. अगले चार दशक तक वे अलग-अलग रहे और एक-दूसरे से बात नहीं की. लेकिन 2021 में उनके जीवन में मोड़ आया.

जीन अपने पति से तलाक के बाद अकेली रह रही थीं. वो स्टीफन से मिलने शिकागो पहुंची तो देखा स्टीफन अस्पताल में भर्ती है. जीन को देखते ही स्टीफन भावुक हो गए. वहीं, जीन रोने लगीं. बाद में जीन स्टीफन को अपने घर ले आईं. स्टीफन का कोई बच्चा नहीं है. ब्रेन स्ट्रोक के बाद से वो व्हील चेयर पर हैं. हाल ही में जीन ने अपने बचपन के प्यार स्टीफन से शादी रचा ली. कॉलेज के दिनों में जीन की स्टीफन से मुलाकात हुई थी. चंद मुलाकातों के बाद उनकी दोस्ती हो गई और फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई. सोशल मीडिया पर एक कपल की लव स्टोरी वायरल हो रही है.
