Shraddha Kapoor Viral News : भीड़ में खड़े होकर फ्री पिज्जा मांगने के लगी ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, वायरल हुआ विडियो...
Shraddha Kapoor Viral News: This Bollywood actress started asking for free pizza while standing in the crowd, video went viral... Shraddha Kapoor Viral News : भीड़ में खड़े होकर फ्री पिज्जा मांगने के लगी ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, वायरल हुआ विडियो...




Shraddha Kapoor Viral News :
नया भारत डेस्क : बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर आए दिन सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। एक्ट्रेस अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खबरों में बनी रहती हैं। हाल में ही एक्ट्रेस का वीडियो सामने आया जो हर किसी का ध्यान खींच रहा है। 'तू झूठी मैं मक्कार' एक्ट्रेस हाल में ही एक इवेंट में स्पॉट की गई थीं, जहां उन्हें जोर की भूख लग गई। फिर क्या था एक्ट्रेस ने वहीं खाने का इंतजाम करना शुरू कर दिया। अब आपको पूरा मामला बताते हैं। (Shraddha Kapoor Viral News)
श्रद्धा ने मांगा पिज्जा
एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर बीती शाम एक इवेंट में पहुंची ही थीं कि उन्हें काफी भूख लगी। बाहर ही पिज्जा बंट रहे थे। एक्ट्रेस झट से वहां पहुंचीं और उन्होंने बिना संकोच पूछा कि अगर एक एक्स्ट्रा हो तो उन्हें दे दें। एक्ट्रेस ने पैपराजी के लिए लगे पिज्जा स्टॉल पर जाकर कहा, 'एक एक्स्ट्रा है क्या, भैया एक लेकर जाऊं प्लीज, पक्का ये एक्स्ट्रा है न...थैंक्यू यार...मैंने देखा यहां पर क्या पार्टी चल रही है...पिज्जा पार्टी'। इसके बाद एक्ट्रेस हाथ में पिज्जा थामें और अपना गाउन संभालते आगे बढ़ गईं। (Shraddha Kapoor Viral News)
इसलिए श्रद्धा ने मांगा पिज्जा
इसके बाद एक्ट्रेस का एक और वीडियो सामने आया, जिसमें वो इवेंट से बाहर आते नजर आईं। इस दौरान उन्होंने बताया कि आखिर उन्होंने वहां पिज्जा क्यों मांगा था। एक्ट्रेस ने पैपराजी से कहा, 'थैक्यू आप सबने मेरे साथ शेयर किया, मुझे बहुत भूख लगी थी। थैक्यू मेरी तरफ से...एक ट्रीट बाकी है मेरी तरफ से'। दोनों ही वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं। एक्ट्रेस की क्यूनेस पर लोग फिदा हो रहे हैं और उन पर कमेंट सेक्शन में खूब प्यार लुटा रहे हैं। (Shraddha Kapoor Viral News)
यहां देखें वीडियो-