Funny Video: शख्स ने भैस को गोरा करने का लिया प्रण, चेहरे पर लगाया फेयर एंड लवली क्रीम, फिर हुआ कुछ ऐसा कि उड़ा देगा आपके होश- देखें वीडियो...
Funny Video: The person took a vow to turn the buffalo fair, applied Fair and Lovely cream on his face, then something happened that will blow your mind – watch the video… Funny Video: शख्स ने भैस को गोरा करने का लिया प्रण, चेहरे पर लगाया फेयर एंड लवली क्रीम, फिर हुआ कुछ ऐसा कि उड़ा देगा आपके होश- देखें वीडियो...




Funny Video:
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया में कई बार कुछ नया कर दिखाने के चक्कर में वो खुद हंसी के पात्र बन जाते हैं. अभी एक ऐसा ही वीडियो जमकर देखा जा रहा है. वीडियो एक लड़के से जुड़ा है जो कुछ यूनिक दिखाने के चक्कर में भैंस को ही गोरा करने लगा. इसके लिए वो फेयर एंड लवली क्रीम लगाया और भैंस के चेहरे पर लगाने लगा. फ्रेम में इसके बाद जो नजारा दिखा किसी को भी खूब हंसाने के लिए काफी है.
भैंस को गोरा करने लगा लड़का
सामने आए कुछ सेकंड के वीडियो में देख सकते हैं कि कुछ यूनिक करने के लिए लड़का सबसे पहले फेयर एंड लवली क्रीम खरीदकर लाया और भैंस के पास जाकर खड़ा हो गया. अगले ही सेकंड वो क्रीम निकालकर उसे चेहरे पर लगाने लगा. वो उसकी चेहरे के एक हिस्से पर पूरी तबीयत क्रीम रगड़ता है.
देखिए मजेदार वीडियो