Anaconda Viral VIDEO: कैमरा लेकर नदी में कूदा गोताखोर, अंदर इंतजार कर रहा था 23 फीट का एनाकोंडा, फिर जो हुआ स्वयं देख लीजिए वीडियो...
Anaconda Viral VIDEO: Diver jumped into the river with camera, 23 feet Anaconda was waiting inside, then what happened see the video yourself... Anaconda Viral VIDEO: कैमरा लेकर नदी में कूदा गोताखोर, अंदर इंतजार कर रहा था 23 फीट का एनाकोंडा, फिर जो हुआ स्वयं देख लीजिए वीडियो...




Anaconda Ka Video :
नया भारत डेस्क : एनाकोंडा को दुनिया का सबसे विशालकाय सांप माना जाता है, जो पलभर में ही किसी भी इंसान या जानवर को जकड़कर मार दे। छोटे से सांप को देखकर भी ज्यादातर लोगों की हालत खराब हो जाती है. सोचिए अजगर और एनाकोंडा से सामना हो जाए तो क्या होगा. निश्चित तौर पर कोई भी घबरा जाएगा. एक शख्स के साथ ऐसा ही कुछ हुआ है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स पनी में डुबकी लगा देता है. (Anaconda Ka Video)
एनाकोंडा से हुआ सामना
एनाकोडा को वैसे भी सबसे विशालकाय और भारी सांप माना जाता है. इनकी एक झलक ही हालत खराब करने के लिए काफी है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स स्कूबा डाइविंग के लिए समुद्र में कूद जाता है. वो जैसे ही थोड़ी गहराई में पहुंचता है एनाकोंडा सामने ही दिख जाता है. (Anaconda Ka Video)
यहां देखिए वीडियो