Viral Video Today: डिलीवरी बॉय ने हवा में ग्राहक को दी ऐसी सर्विस, जिसे देख सभी रह गये दांग...
Viral Video Today: The delivery boy gave such a service to the customer in the air, which everyone was stunned to see... Viral Video Today: डिलीवरी बॉय ने हवा में ग्राहक को दी ऐसी सर्विस, जिसे देख सभी रह गये दांग...




Social media Viral Video :
नया भारत डेस्क : देश-दुनिया में आज कल ऑनलाइन डिलीवरी का प्रचलन काफी बढ़ गया है। खासकर, खाने की ऑनलाइन डिलीवरी तो जमकर हो रही है। इसे लेकर ऑनलाइन डिलीवरी कंपनियां काफी सुर्खियों में भी रहते हैं। कई बार उनकी तारीफ होती है, तो कई बार आलोचना भी होती है। क्योंकि, कई बार डिलीवरी ब्वॉय इस तरह की हरकत कर देते हैं, जिससे बवाल मच जाता है। एक ऐसा मामला इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमे एक डिलीवरी बॉय उड़ते हुए बिल्डिंग के एक फ्लोर पर पहुंचा है. वो खाना पहुंचाने के लिए जेटपैक पर उड़ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स जेटपैक पर ऊंची इमारत तक उड़ रहा है और अपने साथ एक बड़े पैकेट में कुछ लिए भी जा रहा है. शख्स ने हेलमेट और अन्य सुरक्षा उपकरण भी पहन रखा है.
यहां देखिए वीडियो :