Bodybuilder Shampoo Prank: शख्स ने किया बॉडी बिल्डर के साथ शैम्पू प्रैंक, नज़ारा देख लोगों ने लगायें जमकर ठहाके- यहाँ देखें वीडियो...

Bodybuilder Shampoo Prank: The person did a shampoo prank with the bodybuilder, people laughed out loud watching the scene – watch the video here… Bodybuilder Shampoo Prank: शख्स ने किया बॉडी बिल्डर के साथ शैम्पू प्रैंक, नज़ारा देख लोगों ने लगायें जमकर ठहाके- यहाँ देखें वीडियो...

Bodybuilder Shampoo Prank: शख्स ने किया बॉडी बिल्डर के साथ शैम्पू प्रैंक, नज़ारा देख लोगों ने लगायें जमकर ठहाके- यहाँ देखें वीडियो...
Bodybuilder Shampoo Prank: शख्स ने किया बॉडी बिल्डर के साथ शैम्पू प्रैंक, नज़ारा देख लोगों ने लगायें जमकर ठहाके- यहाँ देखें वीडियो...

Bodybuilder Shampoo Prank :

 

नया भारत डेस्क : प्रैंक से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक शख्स बॉडी बिल्डर के साथ प्रैंक करने लगता है. बॉडी बिल्डर चुपचाप नहा रहा होता है लेकिन टंकी के ऊपर से एक बाद लगातार उसके सिर पर शैम्पू गिराए जाता है. बॉडी बिल्डर यहां नहा-नहाकर थक जाता है लेकिन शैम्पू खत्म नहीं होता है. (Bodybuilder Shampoo Prank)

बॉडी बिल्डर संग शैम्पू प्रैंक

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं कि कुछ लोग नहा रहे लोगों के साथ प्रैंक करने का प्लान बनाते हैं. वो सारा सेटअप कर देते हैं. जैसे ही एक बॉडी बिल्डर नहाने के लिए आता है शख्स टंकी ऊपर शैम्पू लेकर चढ़ जाता है. अब वो लगातार उसके सिर पर शैम्पू गिराकर छिप जाता है. बॉडी बिल्डर ये समझ ही नहीं पाता कि आखिर उसका शैम्पू खत्म क्यों नहीं हो रहा है. वो लगातार नहाए जाता है मगर सिर से झाग निकलना बंद नहीं होता है. अंत में बॉडी बिल्डर झल्ला उठता है और एक आखिरी बार नहाने की कोशिश करता है मगर फिर से उसके सिर पर शैम्पू का झाग आ जाता है. (Bodybuilder Shampoo Prank)

झल्ला उठा बॉडी बिल्डर

परेशान होकर बॉडी बिल्डर चिल्लाने लगता है. वीडियो के अंत में उसे वो शख्स दिख जाता है जो उसके साथ लगातार शैम्पू प्रैंक किए जा रहा था. बॉडी बिल्डर उसे पीटने के लिए दौड़ाना शुरू कर देता है. अंत में शख्स उसे कैमरे की तरफ देखने के लिए कहता है और बताता है कि वो बस फन के लिए ऐसा कह रहा था. (Bodybuilder Shampoo Prank)

यूट्यूब पर देखें इस वीडियो को-