Magarmach Viral News : नकली मगरमच्छ बनकर असली के बगल में लेटकर उसे लगा छेड़ने, फिर जो हुआ, हिलाकर रख देगा नज़ारा- देखें विडियो...
Magarmach Viral News: Posing as a fake crocodile, he lay down next to the real one and started teasing it, what happened next will shock you - watch the video... Magarmach Viral News : नकली मगरमच्छ बनकर असली के बगल में लेटकर उसे लगा छेड़ने, फिर जो हुआ, हिलाकर रख देगा नज़ारा- देखें विडियो...




Magarmach Viral News :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे नजारों पर नजर पड़ जाती है जिन्हें देख हर कोई हैरान रह जाता है. फिलहाल इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है, जो चौंकाने के साथ-साथ सबको खूब हंसा भी रहा है. यह वीडियो एक शख्स से जुड़ा है, जो मस्ती करने के चक्कर में मगरमच्छ को छेड़ना शुरू कर देता है. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. (Magarmach Viral News)
शख्स की मगरमच्छ के साथ मस्ती
ध्यान खींच रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पानी से बाहर एक खुली जगह में मगरमच्छ आराम फरमा रहा है. वो दीवार से लगकर चुपचाप आराम कर रहा है. तभी एक शख्स को मस्ती सूझ गई. उसने मगरमच्छ के जैसा ही एक कॉस्ट्यूम पहना और उसके पास लेट गया. अपनी हरकत से वो मगरमच्छ को चौंकाने लगा. उसने जैसे ही मगरमच्छ को छेड़ा वो तुरंत हमलावर हो गया. उसे समझ ही नहीं आया कि उसके सामने ये कौन सा जीव आ गया. दूसरी ओर शख्स चुपचाप उसके बगल में लेट गया. (Magarmach Viral News)
यहां देखिए वीडियो-