Funny Viral News : घोड़े को नहीं आया शख्स का अतरंगी डांस, मारी ऐसी लात, उठ ही नहीं पाया बेचारा- यहाँ देखें वीडियो...
Funny Viral News: The horse did not know the person's dance, kicked it like this, the poor man could not get up - watch the video here... Funny Viral News : घोड़े को नहीं आया शख्स का अतरंगी डांस, मारी ऐसी लात, उठ ही नहीं पाया बेचारा- यहाँ देखें वीडियो...




Funny Viral News :
नया भारत डेस्क : एक बार जानवर किसी पर बिदक जाए तो अंजाम बहुत ही बुरा होता है. ठीक इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. वीडियो किसी शादी-ब्याह से जुड़ा प्रतीत होता है. इसमें एक शख्स बारात निकलने से पहले घोड़ों के सामने उछल-उछलकर डांस करने लगता है. लेकिन उसकी अदाएं जानवर को पसंद नहीं आती है. फिर क्या था घोड़े ने किसी हीरो की तरह उछलकर शख्स को दुल्लती जड़ दी और वहीं चित कर दिया. (Funny Viral News)
शख्स को जड़ा किक
बारात के लिए सारी सजावट हो चुकी है. बाराती भी दूल्हे के घर के बाहर इकट्ठा होना शुरू हो चुके हैं. डीजे पर म्यूजिक भी बजने लगा है. अचानक से एक शख्स आता है डांस शुरू कर देता है. जिस तरह से वो डांस कर रहा है उसे देख साफ पता चलता है कि उसका डांस से दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं है. उसे जो समझ में आ रहा है वैसा स्टेप्स किए जा रहा है. लेकिन शख्स को पता नहीं था कि वहां मौजूद घोड़ों को उसका डांस बिल्कुल भी पसंद नहीं आता है और वे उससे लगातार इरिटेट हुए जाते हैं. देखते ही देखते एक घोड़ा शख्स को दुल्लती मार देता है. (Funny Viral News)
इंस्टाग्राम पर देखिए इस वीडियो को-