Bride Groom Video: शादी की रस्मों को निभाने के चक्कर में दुल्हन को ही घसीट दिए मेहमान, नज़ारा देख हंसी छुट जाएगी- यहाँ देखें वीडियो...
Bride Groom Video: The guests dragged the bride to perform the wedding rituals, you will be left laughing after seeing the sight – watch the video here… Bride Groom Video: शादी की रस्मों को निभाने के चक्कर में दुल्हन को ही घसीट दिए मेहमान, नज़ारा देख हंसी छुट जाएगी- यहाँ देखें वीडियो...




Bride Groom Video :
नया भारत डेस्क : विवाह के दौरान यकीन न करने लायक चीजें भी देखने को मिल जाती है. ऐसे अनेक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किए जाते हैं. लेकिन इनमें से कुछ ही ऐसे होते हैं, जो सबका ध्यान अपनी ओर खींच पाते हैं. अभी इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें देख सकते हैं दूल्हा-दुल्हन मंडप में बैठे हुए हैं और तमाम रस्नें निभा रहे हैं. इन्हीं में से एक रस्म में दोनों पक्षों के नाते-रिश्तेदार आ जाते हैं और चुन्नी खींचना शुरू कर देते हैं. मगर यहां ऐसा माहौल बन जाता है कि लोग दुल्हन को ही घसीटने लगते हैं. रस्म निभाने के चक्कर में लोगों ने दुल्हन का ही बुरा हाल कर दिया. (Bride Groom Video)
रिश्तेदारों ने ये क्या किया
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि दूल्हा-दुल्हन मंडप में बैठे हुए हैं. मालूम होता है कि जयमाला के कार्यक्रम के बाद फेरों के लिए दोनों मंडप में हैं. सभी रस्में आराम से संपन्न होती रहती हैं. लेकिन तभी चुन्नी खींचने की रस्म शुरू हो जाती है. दोनों पक्षों के लोग खेल शुरू करते हैं. देखते ही देखते मंडप का माहौल अखाड़े में तब्दील हो जाता है. चुन्नी खींचने के दौरान कई लोग दूल्हा-दुल्हन पर गिर जाते हैं. कुछ तो दुल्हन को थोड़ी दूर तक घसीट भी देते हैं. दुल्हन इस दौरान चीखती भी है लेकिन मेहमान कुछ भी सुनने के राजी नहीं है. (Bride Groom Video)
इंस्टाग्राम पर देखें वीडियो-