Bagh Aur Bandar Ka Video: लुकाछिपी के खेल में बंदर ने ऐसे दी बाघ को शिकस्त, ज़मीन पर यूं धड़ाम हो गिरा टाइगर आ गई नानी याद- देखें वीडियो...

Bagh Aur Bandar Ka Video: In the game of hide and seek, the monkey defeated the tiger like this, the tiger fell on the ground like this, the grandmother remembered – watch the video... Bagh Aur Bandar Ka Video: लुकाछिपी के खेल में बंदर ने ऐसे दी बाघ को शिकस्त, ज़मीन पर यूं धड़ाम हो गिरा टाइगर आ गई नानी याद- देखें वीडियो...

Bagh Aur Bandar Ka Video: लुकाछिपी के खेल में बंदर ने ऐसे दी बाघ को शिकस्त, ज़मीन पर यूं धड़ाम हो गिरा टाइगर आ गई नानी याद- देखें वीडियो...
Bagh Aur Bandar Ka Video: लुकाछिपी के खेल में बंदर ने ऐसे दी बाघ को शिकस्त, ज़मीन पर यूं धड़ाम हो गिरा टाइगर आ गई नानी याद- देखें वीडियो...

Bagh Aur Bandar Ka Video :

 

नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर आपने जंगल में शिकार करते जानवरों के हजारों वीडियो देखे होंगे. अभी बंदर और बाघ का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें ताकत और बुद्धिमानी के बीच फाइट होती नजर आ रही है. यह वीडियो एक सबक भी देता है कि बुद्धिमानी से ताकतवार को भी छकाया जा सकता है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक पेड़ पर एक बंदर को देख बाघ भी चुपके से वहां चढ़ जाता है. लेकिन लाख कोशिश के बाद भी वो बंदर को नहीं पकड़ पाया. (Wild Animal viral news)

बंदर ने दी बाघ को मात

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक बाघ बंदर को दबोचने के लिए पेड़ पर चढ़ जाता है. बंदर पूरी मुस्तैदी से उसकी तरफ देखता रहता है. बाघ के पास यहां ताकत है और बंदर उससे जीत नहीं सकता. यह देखते हुए बंदर ने बाघ के साथ माइंडगेम खेलना शुरू कर दिया. बाघ ने जैसे ही उसे पकड़ने के लिए छलांग लगाई बंदर दूसरी तरफ भाग गया. (Wild Animal viral news)

यहां देखिए बंदर और बाघ की लड़ाई-