Bride Groom Video: दुल्हन को देखें बिना दूल्हा को नहीं आ रहा था चैन, लेकिन जैसे ही घूँघट उठाया खुद रह गया हैरान- देखें वीडियो...
Bride Groom Video: Without seeing the bride, the groom was not at peace, but as soon as he lifted the veil, he himself was surprised - watch the video... Bride Groom Video: दुल्हन को देखें बिना दूल्हा को नहीं आ रहा था चैन, लेकिन जैसे ही घूँघट उठाया खुद रह गया हैरान- देखें वीडियो...




Bride Groom Video:
नया भारत डेस्क : शादियों का सीजन शुरू होते ही सोशल मीडिया पर तरह-तरह के वीडियो देखने को मिलने लगे हैं. दूल्हा-दुल्हन से लेकर उनके रिश्तेदारों और बारातियों के फनी वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं. अभी एक विदेशी दूल्हा-दुल्हन का वीडियो सामने आया है, जिसमें उनकी हरकतें लोगों का ध्यान खींच रही हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा अपनी दुल्हन का चेहरा देखने के लिए काफी उतावला नजर आ रहा है. जैसे ही उसने घूंघट उठाया खुद दंग रह गया. (Bride Groom Viral News)
दूल्हा खुद रह गया सरप्राइज
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह शादी के लिए दूल्हा-दुल्हन पहुंच चुके हैं. यहां दूल्हा बार-बार दुल्हन का चेहरा देखने के लिए उतावला हो रहा था. उसने नजदीक जाकर जैसे ही दुल्हन की घूंघट उठाई अपनी आंखों पर विश्वास नहीं कर सका. (Bride Groom Viral News)
यहां देखिए वीडियो को-