Viral Video: बकरे ने जो सोचा, कर दिया उससे बिल्कुल उल्टा काम, देखें वायरल वीडियो...
Viral Video: The goat did the opposite of what you thought, watch the viral video... Viral Video: बकरे ने जो सोचा, कर दिया उससे बिल्कुल उल्टा काम, देखें वायरल वीडियो...




Viral Video:
सोशल मीडिया (Social Media) पर कई बार ऐसे वीडियो वायरल (Viral Video) हो जाते हैं, जिन्हें देखकर आप मुस्कुराए बिना नहीं रह सकते हैं। ऐसा ही एक और वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक बकरे (Goat) को कुछ ऐसा करते देखा जा सकता है, जिसकी उम्मीद कम ही लोगों ने की होगी।
दरअसल, इस वीडियो में एक शख्स को आगे की तरफ झुकते हुए देखा जा सकता है। और ये बकरा इसके पीछे खड़ा होता है। जिस तरह से बकरा अपनी पॉजिशन लेता है, आमतौर पर इस तरह के जानवर तब लेते हैं, जब उन्हेंं किसी ऑब्जेक्ट में टक्कर मारनी होती है। सोशल मीडिया पर इस तरह के कई वीडियो भी समय-समय पर वायरल होते रहते हैं। लेकिन ये बकरा सभी को बकरा बनाते हुए कुछ ऐसा कर देता है, जिसे देखकर आप खुश हो जाएंगे।
जैसे ही ये शख्स झुकता है, ये बकरा उसे टक्कर मारने की बजाय उसकी पीठ पर चढ़ जाता है। ऐसे में नेटिजन्स कह रहे हैं कि ये बकरा पहले से इस काम के लिए ट्रेंड किया गया था।