Shocking Video: चंद सेकेंड में शख्स के सिर पर ‘मौत’ बस गिरने ही वाली थी कि हुआ कुछ ऐसा...VIDEO देख लोग बोले इसे कहते हैं बाल-बाल बचना...
Shocking Video: In a few seconds, 'death' was just about to fall on the person's head that something like this happened. Shocking Video: चंद सेकेंड में शख्स के सिर पर ‘मौत’ बस गिरने ही वाली थी कि हुआ कुछ ऐसा...VIDEO देख लोग बोले इसे कहते हैं बाल-बाल बचना...




Heart wrenching videos :
मौत एक अटल सत्य है, जो कभी न कभी इंसान को आनी ही है. हालांकि कोई कम उम्र में ही चल बसता है तो कोई अपनी पूरी जिंदगी बड़े आराम से काटकर इस दुनिया से रुख्सत होता है. आपने हादसों वाले वीडियोज तो कई सारे देखे होंगे, जिसमें कभी लोग गाड़ी से टकरा कर मौत का शिकार हो जाते हैं तो कोई गाड़ी के नीचे ही आ जाता है. वहीं, कुछ लोग ऊंची-ऊंची इमारतों से गिरकर काल के गाल में समा जाते हैं. हालांकि कभी-कभी लोग मौत के मुंह में जाने से बाल-बाल बच भी जाते हैं. सोशल मीडिया पर आजकल ऐसे ही एक हादसे वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख कर आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी. शख्स के सिर पर ‘मौत’ बस गिरने ही वाली थी कि वह वहां से हट गया, जिससे उसकी जान बच गई.
देखें वीडियो:
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">—Dear God, pls give me a sign????????<br><br>The sign:<br> <a href="https://t.co/pRXb71qeag">pic.twitter.com/pRXb71qeag</a></p>— nftbadger (@nftbadger) <a href="https://twitter.com/nftbadger/status/1552592436819533824?ref_src=twsrc%5Etfw">July 28, 2022</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>