Bride Groom Video: मंडप में बैठा दूल्हा हुआ आउट ऑफ़ कंट्रोल, डीजे में गाना सुन खुद को नहीं पाया रोक, अपने साथ-साथ दुल्हन को भी भगा ले गाया मंडप से, फिर जो हुआ रिश्तेदार देखते ही रह गए- देखें वीडियो...
Bride Groom Video: The groom sitting in the mandap went out of control, could not stop himself from listening to the song in the DJ, drove away the bride along with him from the mandap, then the relatives were left watching what happened – watch the video… Bride Groom Video: मंडप में बैठा दूल्हा हुआ आउट ऑफ़ कंट्रोल, डीजे में गाना सुन खुद को नहीं पाया रोक, अपने साथ-साथ दुल्हन को भी भगा ले गाया मंडप से, फिर जो हुआ रिश्तेदार देखते ही रह गए- देखें वीडियो...




Bride Groom Video:
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहाँ पर कभी-कभी तो ऐसा कुछ नजर आता है कि सचमुच हैरानी होती है. अभी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया जब मंडप में बैठा दूल्हा अपनी दुल्हन को लेकर भाग गया. हालांकि इससे पहले की आप कुछ और समझ लें तो बता दें कि दूल्हा विवाह स्थल से नहीं भागा, बल्कि मंडप से उठकर खुले में मैदान में जाने के लिए भाग खड़ा हुआ. दोनों के भागने की वजह भी ऐसी कि सोच-सोचकर हंसेंगे.
मंडप से भाग खड़ा हुआ दूल्हा
मंडप से उठकर भागने वाला दूल्हा दुल्हन का ये मजेदार वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर जमकर देखा जा रहा है. सामने आए चंद सेकंड के वीडियो में देख सकते हैं कि दूल्हा-दुल्हन मंडप में बैठे हैं. पास में बैठे पंडितजी मंत्रों का उच्चारण कर रहे हैं. मगर तभी बैकग्राउंड में म्यूजिक बजने की आवाज सुनाई दी. इतना सुनते ही दूल्हे के अंदर डांस का कीड़ा उछलने लगा. वो मंडप में ही उठ खड़ा हुआ और डांस करने लगा. हालांकि तभी दुल्हन ने हाथ पकड़कर उसे नीचे बैठा लिया.
मगर कुछ सेकंड बाद दूल्हा फिर उठ खड़ा हुआ. मजेदार है कि उसने दुल्हन को भी मंडप से उठाया और खुले मैदान में भागकर पहुंच गया. वीडियो में देख सकते हैं कि इधर पंडितजी मंत्रों को उच्चारण करते रह गए और दूल्हा-दुल्हन पूरी शिद्दत ने डांस करने लगते हैं.
यहां देखिए वीडियो