Viral Video: अकेले बेबस बुजुर्ग की मदद को चला आया ये डॉगी पब्लिक बोली; इंसान का सबसे अच्छा दोस्त- देखे विडियो...
Viral Video: This dog came to the aid of a lonely helpless elderly person, the public said; Man's best friend- watch video... Viral Video: अकेले बेबस बुजुर्ग की मदद को चला आया ये डॉगी पब्लिक बोली; इंसान का सबसे अच्छा दोस्त- देखे विडियो...




Viral Video –
नया भारत डेस्क : यह वीडियो साबित करता है कि यह कहावत सच है. Reddit पर एक पोस्ट में दिखाया गया है कि एक कुत्ता एक बुजुर्ग व्यक्ति की गाड़ी को धक्का देने में मदद कर रहा है. पोस्ट के साथ लिखा है, “मददगार कुत्ता गाड़ी को आगे बढ़ाने में मदद कर रहा है.” यह वीडियो छोटी क्लिप्स का संग्रह है, जिसमें कुत्ते को विभिन्न कार्यों में व्यक्ति की सहायता करते हुए दिखाया गया है. वीडियो में एक सीन में कुत्ता जमीन पर लेटा हुआ भी दिखाया गया है, लेकिन जब गाड़ी वाला व्यक्ति दिखता है, तो वह तुरंत उठ जाता है.
रोज करता है मदद
स्क्रीन पर चमकता हुआ टेक्स्ट भी है, जिसमें लिखा है, “वह कुत्ता जो दादाजी के साथ रहता है, रोजाना दादाजी को उनकी गाड़ी को आगे बढ़ाने में सहायता करता है.”
देखे विडियो -
Helpful dog helps push the cart
byu/CommercialBox4175 inAnimalsBeingBros