Social Media Viral Video : शख्स ने लगाया जबरदस्त देशी जुगाड़ ! नहर के भीतर फुल स्पीड में दौड़ाया ट्रैक्टर, Video देख बोले- हमारे देश के ‘Heavy...
Social Media Viral Video: The man made a tremendous indigenous jugaad! The tractor ran at full speed inside the canal, watching the video said - 'Heavy... Social Media Viral Video : शख्स ने लगाया जबरदस्त देशी जुगाड़ ! नहर के भीतर फुल स्पीड में दौड़ाया ट्रैक्टर, Video देख बोले- हमारे देश के ‘Heavy...




Social Media Viral Video :
सोशल मीडिया पर कई मजेदार चीजें वायरल होती रहती हैं. आज के समय में इसका क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. यहां कई बार हमें ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं. जिसे देखने के बाद हम अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाते हैं तो वहीं कई दफा हमें यहां ऐसी चीजें भी देखने को मिल जाती है जिसे देखने के बाद ज्यादातर लोग हैरान रह जाते हैं. इन दिनों भी एक ऐसा ही वीडियो सुर्खियों में है. जिसे देखने के बाद आप यही कहेंगे- ‘ये हमारे देश का Heavy Driver है.’
अपने इंडिया में जुगाड़ के लिए अगर किसी वाहन का इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता है तो वह ट्रैक्टर कोई इसकी मदद से भैंस का दूध निकालता है तो कोई उसे जेसीबी मशीन बना देता है. अब सामने आए इस क्लिप को देख लीजिए जहां एक शख्स ने बच्चों को नहर में टाइड का मजा दिलाने के लिए ट्रैक्टर को ही नहर में उतार दिया और स्पीड़ से वह इसे दौड़ाने लगा. जिसे देखने के बाद कोई दंग है.
यहां देखिए वीडियो :