Bride Groom Viral News: रिसेप्शन में एन्ट्री लेते ही दुल्हे को दुल्हन ने पटका, नज़ारा देख हर कोई रह गया हैरान- देखे वीडियो...

Bride Groom Viral News: The bride slapped the groom as soon as he entered the reception, everyone was surprised to see the scene - watch the video... Bride Groom Viral News: रिसेप्शन में एन्ट्री लेते ही दुल्हे को दुल्हन ने पटका, नज़ारा देख हर कोई रह गया हैरान- देखे वीडियो...

Bride Groom Viral News: रिसेप्शन में एन्ट्री लेते ही दुल्हे को दुल्हन ने पटका, नज़ारा देख हर कोई रह गया हैरान- देखे वीडियो...
Bride Groom Viral News: रिसेप्शन में एन्ट्री लेते ही दुल्हे को दुल्हन ने पटका, नज़ारा देख हर कोई रह गया हैरान- देखे वीडियो...

Bride Groom Viral News:

 

नया भारत डेस्क : शादियों में दूल्हा-दुल्हन अपनी ग्रैंड एंट्री पर खूब जोर देते हैं. वे अपनी ऐसी एंट्री चाहते हैं कि जिससे सबकी नजरें उन्हीं पर टिक जाए. कुछ दूल्हा-दुल्हन इसके लिए डांस का विकल्प चुनते हैं तो कुछ नए-नए तरीके अपनाते हैं. लेकिन इस बार दूल्हा-दुल्हन का जो वीडियो सामने आया है वो अलग ही लेवल का है. दूल्हा-दुल्हन इसमें डब्ल्यूडब्ल्यूई के तगड़े फैन नजर आ रहे हैं. वीडियो में शादी के बाद दोनों रिसेप्शन के लिए तैयार हैं और ग्रैंड एंट्री में दोनों फाइट का विकल्प चुनते हैं. फिर जो नजारा कैद हुआ वो किसी को भी हैरान कर देगा. (Bride Groom Viral News)

रिसेप्शन में भिड़ गए दूल्हा-दुल्हन

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि दू्ल्हा-दुल्हन अपने रिसेप्शन में एक साथ एंट्री मारते हैं. एंट्री के साथ ही दुल्हन अपने दूल्हे पर भड़क जाती है. फिर क्या था किसी रेसलर की तरह वो उसे फ्लोर पर ही पटक देती है. दुल्हन द्वारा पटकी मारते ही दूल्हा कहीं दूर जाकर गिरता है. ऐसे में एक बंदा दौड़ते हुए आता है और रेफरी की भूमिका निभाने लगता है. इस तरह फाइट में दुल्हन की जीत हो जाती है और दूल्हा हार जाता है. कुछ देर बाद दोनों मुस्कुराते हुए आगे के फंक्शन के लिए चल पड़ते हैं. (Bride Groom Viral News)

ऐसा नजारा नहीं देखा होगा कभी-