Viral Girl Dance Video: लड़की ने पुष्पा के ‘ऊ अंटावा’ गाने पर किया जबरदस्त डांस, कि पुरे सड़क पर लग गई भयानक भीड़...
The girl did a tremendous dance on Pushpa's song 'Oo Antava', that a terrible crowd gathered on the whole road ... लड़की ने पुष्पा के ‘ऊ अंटावा’ गाने पर किया जबरदस्त डांस, कि पुरे सड़क पर लग गई भयानक भीड़...




Viral Girl Dance Video :
पुष्पा फिल्म के रिलीज के काफी समय बाद भी इस फिल्म के डायलॉग्स और गानों की दीवानगी कम नहीं हुई है. लोग अब भी इस गाने पर धमाकेदार डांस करते हैं. इसके सभी गाने हिट रहे हैं और लोगों की जुबान पर चढ़ गए. आलम यह है कि इसके गाने बजते ही लोगों के पैर अपने आप थिरकने लगते हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की लहंगा पहनकर खुले बालों में सड़क पर ही डांस करने लगती हैं. वह पुष्पा का गाना ‘ऊ अंटावा' पर डांस करती दिख रही है, जो अल्लू अर्जुन और समांथा रूथ पर फिल्माया गया था.