Snake Viral News: फन फैलाए सांप को पकड़ने के लिए लड़के ने भिड़ाया जुगाड़, सीमेट की बोरी से किया कमाल, देखिए ये वायरल वीडियो...
Snake Viral News: To catch the snake with its hood spread, the boy used Jugaad, did wonders with a cement sack, watch this viral video... Snake Viral News: फन फैलाए सांप को पकड़ने के लिए लड़के ने भिड़ाया जुगाड़, सीमेट की बोरी से किया कमाल, देखिए ये वायरल वीडियो...




Snake Viral News:
नया भारत डेस्क :सांप को देखते ही लोगों की सांसें क्या, धड़कने भी तेज हो जाती हैं। और हां, जब सांप बेहद नजदीक हो तो बहुत से लोगों के होश हवा हो जाते हैं। इसलिए लोग सांप को देखते ही स्नेक कैचर को बुलाते हैं। मतलब सांप पकड़ने वाले को। यह लोग कोबरा जैसे सांपों को पकड़ने में प्रोफेशनल होते हैं। पर फिर भी स्नेक कैचर अपनी सुरक्षा के लिए उपकरणों का इस्तेमाल करते हैं। वहीं अन्य डंडे जैसी छड़ का उपयोग करते हैं। (Snake Viral News)
सांप को पकड़ने में लापरवही
इस वीडियो में एक सांप पकड़ने वाले की लापरवाही कैसे उसकी जान की दुश्मन बन गई यह देखा जा सकता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स ने सांप को पकड़कर रखा है. उसने उसके मुंह और पूछ को दबाकर पकड़ा हुआ है. शख्स ने सांप को छोड़ने के लिए बोरी मांगा, जिसमें उसे बंद कर दूर ले जाया जा सके. आस-पास मौजूद लोगों ने उसे सीमेंट की बोरी दे दी जो नीचे से फटी हुई थी. जैसे ही शख्स ने सांप को अंदर डाला, वह फटे हुए छेद से बाहर निकल आया. (Snake Viral News)