Delivery Boy Viral News : ब्रांडेड जूता देख डिलीवरी बॉय की बिगड़ गई नीयत, फिर कर दिया ये काम, कैमरे में कैद हुई वारदात, देखें विडियो...
Delivery Boy Viral News: The delivery boy's intentions got spoiled after seeing the branded shoe, then he did this thing, the incident was captured on camera, watch the video... Delivery Boy Viral News : ब्रांडेड जूता देख डिलीवरी बॉय की बिगड़ गई नीयत, फिर कर दिया ये काम, कैमरे में कैद हुई वारदात, देखें विडियो...




Delivery Boy Viral News :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर आपने ऐसे कई मामले देखे होंगे जिसमें डिलीवरी बॉय कस्टमर से बदतमीजी करता हुआ नजर आता है। लेकिन अब एक नया मामला देखने को मिला है जिसे देखकर आप पूरी तरह से शॉक हो जाएंगे। आइए आपको बताते हैं कि इस वीडियो में क्या नजर आ रहा है। (Delivery Boy Viral News)
डिलीवरी बॉय ने की चोरी
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि एक डिलीवरी बॉय कुछ सामान को डिलीवर करने के लिए एक शख्स के घर पर आया है। उसने SWIGGY इंस्टामार्ट की टी-शर्ट पहन रखी है। डिलीवरी बॉय घर की घंटी बजाकर कस्टमर के आने का इंतजार करता है। इसी दौरान उसकी नजर वहां रखे NIKE के जूते पर पड़ती है। इसके बाद वह इधर-उधर देखने लगता है। कुछ समय के बाद कस्मटर आती है जिन्हें वह सामान दे देता है। (Delivery Boy Viral News)
फिर महिला घर का दरवाजा बंद कर लेती है। मगर डिलीवरी बॉय की नजरें अभी तक जूतों पर टिकी हुई थी। वह चारों तरफ देखता है और जैसे ही उसे सही मौका लगता है, वह जूते को उठाता है। जूते को डिलीवरी बॉय एक तौलिए से ढककर चुरा ले जाता है। मगर उसे यह नहीं पता था कि यह सब वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो रहा है। अब उसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। (Delivery Boy Viral News)
यहां देखें वायरल वीडियो-
A Delivery boy Steal Nike Shoes and Ran away
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) April 11, 2024
pic.twitter.com/LMsXoyVSUn