Stunt heavy on woman : एक महिला पर स्टंट पड़ा भारी ! स्टंट के चक्कर में अपने ही बच्चों का किया ये हाल जिसे देख सभी हुए दंग...
Stunt heavy on woman : Stunt on a woman got heavy! Everyone was stunned to see this condition of their own children in the process of stunts. Viral Video: एक महिला पर स्टंट पड़ा भारी ! स्टंट के चक्कर में अपने ही बच्चों का किया ये हाल जिसे देख सभी हुए दंग..




Social media Viral Video :
नया भारत डेस्क: स्टंट करना कोई बच्चों का खेल नहीं होता, क्योंकि इसमें रिस्क भी बहुत ज्यादा रहता है. बाइक और कार आदि से तो स्टंट करने वाले लोगों की जान हमेशा खतरे में ही रहती है. हालांकि स्टंट करने वाले लोग अक्सर अकेले ही गाड़ियों पर सवार रहते हैं, पर फिलहाल वायरल हो रहे वीडियो में कुछ अलग ही नजारा देखने को मिलता है.
एक महिला अपने बच्चों को गाड़ी में बिठाकर सड़क पर स्टंट करते हुए निकल पड़ती है, पर एक जगह लोहे के गेट जैसे दरवाजे बने होते हैं, वह वहां जाकर टकरा जाती है, जिससे वह तो नीचे गिरती ही है, साथ ही उसका एक बेटा भी नीचे गिर जाता है. वहीं, एक दूसरा बेटा गाड़ी पर सवार ही आगे बढ़ता चला जाता है,
देखिए वीडियो :