Viral Video: जाल में फंस गई दो मुंह वाली विचित्र मछली, Video देखने के बाद भी नहीं होगा आंखों पर यकीन, सभी लोग हुए हैरान...
Viral Video: Bizarre fish with two faces caught in the net, even after watching the video, you will not believe your eyes, everyone was surprised... Viral Video: जाल में फंस गई दो मुंह वाली विचित्र मछली, Video देखने के बाद भी नहीं होगा आंखों पर यकीन, सभी लोग हुए हैरान...




Social media Viral Video :
नया भारत डेस्क: इंटरनेट पर सबसे ज्यादा यूजर्स वाइल्ड लाइफ से जुड़े वीडियोज देखना पसंद करते हैं. इनमें कुछ तेजी से वायरल होते हैं, तो कुछ चर्चा का विषय बन जाते हैं.हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. वायरल हो रहे वीडियो में एक कार्प फिश नजर आ रही है. हैरानी की बात ये है कि मछली का केवल मुंह ही नहीं, बल्कि उसकी आंखें भी अजीब हैं. वीडियो में मछली के दो मुंह और चार आंखों को देखा जा सकता है. मछली की आंखों में हल्का सा नीलापन है, जबकि दोनों आंखों पर धुंध सी दिखाई दे रही है. दो मुंह वाली इस मछली ने सोशल मीडिया की दुनिया में खलबली मचा दी है.
यहां देखिए, दो मुंह और चार आंखों वाली मछली का वीडियो :