Credit card Alert : अब क्रेडिट कार्ड से दे सकते हैं घर का किराया, बैंक करेगा इतना फीसदी चार्ज, यहां जानें क्या है तरीका ?

Credit card Alert: Now you can pay the rent of the house with the credit card, the bank will charge such a percentage, know here what is the method? Credit card Alert : अब क्रेडिट कार्ड से दे सकते हैं घर का किराया, बैंक करेगा इतना फीसदी चार्ज, यहां जानें क्या है तरीका ?

Credit card Alert : अब क्रेडिट कार्ड से दे सकते हैं घर का किराया, बैंक करेगा इतना फीसदी चार्ज, यहां जानें क्या है तरीका ?
Credit card Alert : अब क्रेडिट कार्ड से दे सकते हैं घर का किराया, बैंक करेगा इतना फीसदी चार्ज, यहां जानें क्या है तरीका ?

Credit card Alert :

 

नया भारत डेस्क : अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप इससे सिर्फ उधार में सामान ही नहीं खरीद सकते, बल्कि आप इससे अकाउंट से सीधे पैसे भी ट्रांसफर कर सकते हैं. जी हां, अब क्रेडिट कार्ड यूजर्स को भी ये सुविधा मिलने लगी है, जिसके बाद से क्रेडिट कार्ड से सीधे अकाउंट ट्रांसफर भी किए जा सकते हैं. (Credit card Alert) 

लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल शॉपिंग से लेकर बिल पेमेंट तक करने में करते हैं. काफी सारे लोग क्रेडिट कार्ड से घर का किराया भी भरते हैं. क्रेड, रेड जिराफ , माई गेट, पेटीएम और मैजिक ब्रिक्स जैसे प्लेटफॉर्म्स ने क्रेडिट कार्ड से रेंट भरना फायदे का सौदा भी बना दिया है. हालांकि अब ऐसा करना महंगा पड़ने वाला है. आईसीआईसीआई बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड (ICICI Bank Credit Card) से रेंट पेमेंट करने पर अब 1 फीसदी का शुल्क लगा दिया है. (Credit card Alert) 

इस तारीख से लागू होगा फैसला :

ICICI Bank ने अपने सभी ग्राहकों को इस बारे में मंगलवार (यानी 20 सितंबर) को सूचित कर दिया है. यह शुल्क 20 अक्टूबर से प्रभावी हो जाएगा. यह ऐसा पहला मौका है, जब किसी बैंक ने क्रेडिट कार्ड से रेंट भरने पर चार्ज लगाने का ऐलान किया है. हालांकि अब ऐसा माना जा रहा है कि अन्य बैंक भी जल्दी ही आईसीआईसीआई बैंक की तरह अपने क्रेडिट कार्ड से रेंट भरने पर इसी तरह का चार्ज लगाने का ऐलान कर सकते हैं. आईसीआईसीआई बैंक ने ग्राहकों को भेजे संदेश में कहा, ‘प्रिय ग्राहक, 20 अक्टूबर 2022 से आपके आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड से रेंट भरने के सभी ट्रांजेक्शन पर 01 फीसदी का चार्ज लगेगा.’ (Credit card Alert) 

अब तक लगता था सिर्फ ये चार्ज :

अभी तक कोई भी बैंक इस तरह के ट्रांजेक्शन पर कोई शुल्क वसूला नहीं करता था. इस कारण कई किरायेदार क्रेड, रेड जिराफ, माई गेट, Paytm और मैजिक ब्रिक्स जैसे प्लेटफॉर्म्स पर रेसिपिएंट के ऑप्शन में मकान मालिक का बैंक अकाउंट डिटेल या UPI एड्रेस भर देते थे और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर देते थे. इसके लिए प्लेटफॉर्म्स हर ट्रांजेक्शन पर 0.46 फीसदी से 2.36 फीसदी शुल्क वसूल करते थे. यह शुल्क मर्चेंट डिस्काउंट रेट यानी MDR के बदले लिया जाता था. (Credit card Alert) 

इस कारण बैंक ने लगाया चार्ज :

आईसीआईसीआई बैंक ने क्रेडिट कार्ड से रेंट भरने पर चार्ज लगाने का कोई कारण नहीं बताया है. हालांकि जानकारों का कहना है कि बैंक ने क्रेडिट रोटेशन के लिए रेंट पेमेंट फीचर का दुरुपयोग रोकने के लिए ऐसा किया होगा. दरअसल क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर एटीएम से कैश निकालना काफी महंगा पड़ता है. इसके लिए ग्राहकों को 2.5-3 फीसदी चार्ज देना पड़ता है. (Credit card Alert)