IIIT Lucknow : बड़ी खबर! आईआईआईटी में पहली बार नेत्रहीन स्टूडेंट को मिला दाखिला, जाने किसने रचा इतिहास...
IIIT Lucknow: Big news! For the first time, a blind student got admission in IIIT, who created history... IIIT Lucknow : बड़ी खबर! आईआईआईटी में पहली बार नेत्रहीन स्टूडेंट को मिला दाखिला, जाने किसने रचा इतिहास...




IIIT Lucknow :
नया भारत डेस्क : भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, लखनऊ की स्थापना 2015 में हुई थी। स्थापना के बाद पहली बार,भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, लखनऊ में एक नेत्रहीन स्टूडेंट को दाखिला मिला है। हम बात कर रहे हैं ब्रेल लेखक से कोडिंग में विशेषज्ञ बनी 19 साल की बीटेक छात्रा भुविका अग्रवाल की। उनकी यह यात्रा सभी के लिए एक प्रेरणा है। पहले सेमेस्टर की छात्र भुविका अग्रवाल ने टीओआई को बताया कि कैसे तकनीक, कड़ी मेहनत और धैर्य सेउन्हें जेईई (मेन्स) पास करने और देश के शीर्ष इंजीनियरिंग संस्थानों में से एक में प्रवेश पाने में मदद मिली। (IIIT Lucknow)
भुविका जन्म से ही पूरी तरह नेत्रहीन हैं। उन्होंने कभी अपनी विकलांगता को अपने और अपने लक्ष्यों के बीच खड़े नहीं होने दिया। आईआईआईटी-एल के निदेशक अरुण मोहन शेरी ने कहा कि हमें गर्व है कि हमें इतना उज्ज्वल विद्यार्थी मिला है। हमारे पास विकलांग-अनुकूल परिसर है, लेकिन भुविका एक सामान्य छात्र की तरह बिना किसी के पढ़ाई करना चाहती है, जिसने हमें और भी ज्यादा गौरवान्वित किया है। (IIIT Lucknow)
भुविका ने बताया कि “जेईई में, मुझे तीनों सब्जेक्ट में अच्छा स्कोर करना था – भौतिकी, रसायन विज्ञान, और गणित। ये सब बहुत मुश्किल था। कार्बनिक रसायन विज्ञान के साथ क्योंकि इसमें बहुत सारे चित्र थे। मैं इन सब की कल्पना करती थी और लेखक को उत्तर लिखने को कहती थी। आखिरकार, मैंने जेईई क्रेक किया और 1,081वीं रैंक हासिल की।” भुविका को ब्रेल लिपी बहुत बोझिल लगी तब भुविका ने ई-पुस्तकों पर सामग्री सुनने और आरेख, चार्ट आदि की कल्पना करने का एक तरीका ढूंढा। (IIIT Lucknow)