Youths Dream : युवाओं का सपना साकार कर रही सरकार की पीएम मुद्रा लोन योजना, बिजनेस के लिए मिल रहे इतने लाख रुपये, यूं करें आवेदन...
Youths Dream: Government's PM Mudra Loan Scheme is making the dream of youth come true, so many lakhs of rupees are being available for business, apply like this... Youths Dream : युवाओं का सपना साकार कर रही सरकार की पीएम मुद्रा लोन योजना, बिजनेस के लिए मिल रहे इतने लाख रुपये, यूं करें आवेदन...




Youths Dream :
नया भारत डेस्क : हम बिजनेस खड़ा करने के लिहाजस से आपके लिए शानदार स्कीम लेकर आए हैं, जिसका आपको बड़े स्तर पर फायदा मिलेगा। इस स्कीम का नाम पीएम मुद्रा लोन योजना है। इस योजना से आपका नाम जुड़ जाता है तो फिर बल्ले-बल्ले होना लाजमी है, जो किसी बड़ी सौगात की तरह होगा। (Youths Dream)
आपने योजना से जुड़ने में तनिक भी देरी की तो फिर पछतावा करना होगा। पीएम मुद्रा लोन योजना के अनुसार, आपको एक मुश्त एक लाख नहीं बल्कि 10 लाख रुपये तक की राहत मिल जाएगी। इस पर सरकार आपसे ब्याज सहित पैसा लेगी, जिसकी बारीकियां जानने के लिए आपको हमारा आर्टिकल ध्यान से पढ़ने की जरूरत होगी, जिसके लिए किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी। (Youths Dream)
जानिए योजना से जुड़ी जरूरी बातें
पीएम मुद्रा लोन योजना का फायदा प्राप्त करने के लिए आपको कई जरूरी बातों को जानना होगा। इसमें लोगों को काम करने के लिए 50 हजार से 10 लाख रुपये तक का लोन आराम से मिल रहा है, जो किसी सुनहर अवसर की तरह होगा। लोन को तीन कैटेगरी में बांटा गया है, जिसके तहत ही पैसा दिया जाएगा। इसमें शिशु लोन, किशोर लोन और तरुण लोन शामिल हैं। जैसी कैटेगरी उतना ही पैसा दिया जाएगा, जो किसी सुनहरे अवसर से कम नहीं होगा। (Youths Dream)
अगर आप शिशु लोन लेना चाहते हैं तो आपको 50 रुपये तक की रकम सिंपल तरीके से मिल जाएगी। इसके अलावा किशोर लोन के तहत आपको 50 हजार से 5 लाख रुपये तक का फायदा मिलेगा। तरुण लोन तहत आपको 5 लाख से 10 लाख रुपये तक का कर्ज मिल जाएगा। यह राशि आपको किसी काम की शुरुआत करने के लिए दी जाएगी। (Youths Dream)
पीएम मुद्रा लोन योजना के लिए यूं करें आवेदन
लोन के लिए सभी गैर कृषि उद्यम।
इसके बाद सूक्ष्म उद्यम और लघु उद्यम क्षेत्र के अंतर्गत।
आय सृजन गतिविधियों से जुड़े।
विनिर्माण, व्यापार और सेवाओं से जुड़े।
जिन्हें कर्ज की जरूरत 10 लाख रुपये तक है।
वहीं, अब संबद्ध कृषि गतिविधियां को भी दिनांक 01/04/2016 से PMMY अंतर्गत शामिल किया गया है। आप मौके का तुरंत फायदा उठा लें, नहीं तो फिर दिक्कतें होंगी।