Cow Bike Ride Viral News: गाय को बाइक राइड करवाने निकला लड़का, इसे देखकर हिल गया इंटरनेट, भारत का ये वीडियो अब विदेशों में भी हो रहा वायरल, देखें हैरान कर देने वाला वीडियो...

Cow Bike Ride Viral News: A boy went out to give a bike ride to a cow, the internet was shocked to see this, this video from India is now going viral in foreign countries too, watch the shocking video... Cow Bike Ride Viral News: गाय को बाइक राइड करवाने निकला लड़का, इसे देखकर हिल गया इंटरनेट, भारत का ये वीडियो अब विदेशों में भी हो रहा वायरल, देखें हैरान कर देने वाला वीडियो...

Cow Bike Ride Viral News: गाय को बाइक राइड करवाने निकला लड़का, इसे देखकर हिल गया इंटरनेट, भारत का ये वीडियो अब विदेशों में भी हो रहा वायरल, देखें हैरान कर देने वाला वीडियो...
Cow Bike Ride Viral News: गाय को बाइक राइड करवाने निकला लड़का, इसे देखकर हिल गया इंटरनेट, भारत का ये वीडियो अब विदेशों में भी हो रहा वायरल, देखें हैरान कर देने वाला वीडियो...

Cow Bike Ride Viral News:

 

नया भारत डेस्क : इस आधुनिक काल में लोगों का अधिकतर समय मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट, इंटरनेट, सोशल मीडिया पर जाता है। इस दौरान उनके सामने तमाम तरह के वीडियोज और फोटोज गुजरते हैं। इनमें से कुछ ऐसे होते हैं, जिन्हें देखकर अनायास ही हंसी आ जाती है और उन्हें कई बार देखने का मन करता है। ऐसा ही अजीब सा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें युवक बाइक की पेट्रोल टंकी पर गाय को बिठाकर फुल स्पीड से गाड़ी चलाता नजर आ रहा है. यह नजारा देखकर सभी लोग दंग रह गए. आस-पास से गुजरते लोगों ने इस नजारे को कैमरे में कैद भी किया है. एक यूजर का रिकॉर्डेड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लोग इस वीडियो के खूब मजे ले रहे हैं.(Cow Bike Ride)

गाय की बाइक राइड

आपने बाइक पर इंसान या जानवरों में कुत्ते या बिल्ली को सैर करते देखा होगा. मगर ये वायरल वीडियो अनोखा है. इसमें एक गाय शख्स के साथ बाइक पर सैर करती नजर आ रही है. शख्स ने गाय को पेट्रोल टंकी पर बिठाया है और फिर खुद पीछे बैठकर बाइक चलाने लगा. ये वीडियो देखकर इंटरनेट यूजर्स ने अपना माथा पकड़ लिया. वीडियो को लगातार शेयर किया जा रहा है. (Cow Bike Ride)

देखें ये वीडियो: