Traffic Challan Viral News: एक से बच के भागने लगा स्कूटी सवार तभी दुसरे पुलिस वाले ने घेर लिया, फिर जो हुआ- नज़ारा देख खूब हसेंगे आप...
Traffic Challan Viral News: Scooty rider started running away from one and then another policeman surrounded him, what happened next - you will laugh a lot after seeing the scene... Traffic Challan Viral News: एक से बच के भागने लगा स्कूटी सवार तभी दुसरे पुलिस वाले ने घेर लिया, फिर जो हुआ- नज़ारा देख खूब हसेंगे आप...




Challan Ka Video:
नया भारत डेस्क : पुलिस को देखते ही लोग अपना रास्ता बदल लेते है और भाग निकलने की कोशिश में जुट जाता है. वे ऐसा इसलिए करते हैं ताकि उनका चालान ना कट सके. इसके लिए वो भारी जोखिम तक उठाने में भी संकोच नही करते हैं. इस कड़ी में कई सफल भी हो जाते हैं मगर जो पकड़े जाते हैं पुलिस उनका भूत बना देती है. ठीक इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देख सकते हैं कि एक स्कूटी चालक सड़क पर पुलिस को देखते ही भाग निकलन की कोशिश में जुट जाता है. मगर वो इसमें नाकाम साबित होता है. (Traffic Challan Viral News)
चालाकी भी बचा ना सकी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि एक लड़का स्कूटी पर सवार होकर मार्केट के लिए निकलता है. मगर थोड़ा आगे जाते ही उसका सामना पुलिस से हो जाता है. आंखे चार होते ही लड़का स्कूटी घुमाकर भागने लगता है. मगर पुलिस भी उसके पीछे पड़ जाती है. लड़का भागते-भागते फिर से पुलिसवालों के पास ही पहुंच जाता है. उसकी इस हरकत से पुलिस वाले परेशान और नाराज हो जाते हैं और उसके बदले में सड़क पर ही उसे झापड़ भी पड़ता है. बाद में कई पुलिसवाले मिलकर उसे सबक सिखाने लगते हैं. वायरल वीडियो को देखकर नेटिजन्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. (Traffic Challan Viral News)
देखिए वीडियो-