Barber Viral News : कभी नहीं देखा होगा ऐसा बार्बर! एक को मारा थप्पड़ तो दुसरे को चप्पल से पीटा- देखें विडियो...

Barber Viral News: Never seen such a barber! One was slapped and the other was beaten with slippers - watch video... Barber Viral News : कभी नहीं देखा होगा ऐसा बार्बर! एक को मारा थप्पड़ तो दुसरे को चप्पल से पीटा- देखें विडियो...

Barber Viral News : कभी नहीं देखा होगा ऐसा बार्बर! एक को मारा थप्पड़ तो दुसरे को चप्पल से पीटा- देखें विडियो...
Barber Viral News : कभी नहीं देखा होगा ऐसा बार्बर! एक को मारा थप्पड़ तो दुसरे को चप्पल से पीटा- देखें विडियो...

Barber Viral News :

 

नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जहां एक व्यक्ति बर्बर के पास बाल कटाने के लिए आता है लेकिन बर्बर अपने क्लाइंट को बुरी तरह से पीटता हुआ नजर आ रहा है. इस वीडियो को देख सब हैरान है. इस वीडियो पर कई लोग कमेंट भी कर रहे हैं. (Barber Viral News)

इस वीडियो को देख लोग शायद ही बर्बर से अपने बाल कटाना पसंद करें. जब हम बाल कटाने के लिए बर्बर के दुकान जाते है तो बर्बर आपको अपनी बेस्ट सर्विस देता है. और आपके साथ बहुत ही प्यार से नजर आता है. वायरल हो रहे वीडियो में कुछ चौंका देना वाला नजारा सामने आया है. जिसे देख हर कोई दंग रह गया है. (Barber Viral News)

यहां देखें वीडियो-

इस वीडियो को देखने के बाद शायद ही आप बर्बर के पास जांए और उससे अपने बाल कटाने को कहें. वीडियो में आप साफ देख सकते है कि दो लोग अपने बालों से जुड़े सर्विस के लिए सैलून जाते है .वे इस उम्मीद के साथ जाते है कि बाकी सैलुन कि तरह यहां भी अच्छी सर्विस दी जाती है लेकिन उन्हें क्या पता कि उनके साथ ऐसी घटना घट जाएगी. (Barber Viral News)

जैसा ही बर्बर अपनी सर्विस क्लाइंट को देना शुरू करता है वैसे ही क्लाइंट के होश उड़ जाते हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है क्लाइंट पहले अपने बालों को धुलवाते है तभी अचानक से बर्बर आता है और क्लाइंट के सर पर लगातार थप्पड़ की बारिश करना शुरू कर देता है. क्लाइंट के पास बैठे दुसरे व्यक्ति को बर्बर सीधा चप्पल उठाकर दे मारा .इसको देख वहां मौजूद लोग ठहाके मार के हंस रहे हैं. (Barber Viral News)

ठहाके लगाकर हंसते लोग-