Sahara Refund Portal : बड़ी खुशखबरी! अब 45 द‍िन में वापस मिल जायेगा सहारा में डूबा हुआ पैसा, जाने पूरी प्रक्रिया...

Sahara Refund Portal: Great news! Now in 45 days the money deposited in Sahara will be returned, know the whole process... Sahara Refund Portal : बड़ी खुशखबरी! अब 45 द‍िन में वापस मिल जायेगा सहारा में डूबा हुआ पैसा, जाने पूरी प्रक्रिया...

Sahara Refund Portal : बड़ी खुशखबरी! अब 45 द‍िन में वापस मिल जायेगा सहारा में डूबा हुआ पैसा, जाने पूरी प्रक्रिया...
Sahara Refund Portal : बड़ी खुशखबरी! अब 45 द‍िन में वापस मिल जायेगा सहारा में डूबा हुआ पैसा, जाने पूरी प्रक्रिया...

Sahara Refund Portal :

 

नया भारत डेस्क : केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को ‘सहारा रिफंड पोर्टल’ लॉन्च किया है. इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के जरिए सहारा में निवेश करने वाले निवेशकों के बैंक खाते में पैसे वापस चले जाएंगे. अमित शाह ने कहा है कि सरकार का लक्ष्य है कि करीब 1 करोड़ 7 लाख निवेशकों को पोर्टल के जरिए उनके बैंक खातों में पूरी राशि लौटाई जाएगी। उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर ऐसे 4 करोड़ निवेशक हैं, जिन्हें प्रथम दृष्टि में 10 हजार रुपये दी जाएगी. (Sahara Refund Portal)

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि जिन निवेशकों ने अपनी पूरी जिंदगी की कमाई को निवेश किया है. उनके पैसे नहीं डूबेंगे. उन्हें पूरी ईमानदारी से सारे रुपये वापस किए जाएंगे. लेकिन जिन निवेशकों ने सहारा समूह में निवेश नहीं किया है. उन्हें पैसे नहीं दिए जाएंगे. (Sahara Refund Portal)

अब आपका पैसा कोई नहीं रोक सकता

उन्‍होंने बताया क‍ि इस मामले में कई सरकारी एजेंसियां शामिल हैं और हर एजेंसी ने संपत्ति जब्त की है. केंद्रीय मंत्री ने पैसा जमा करने वालों को भरोसा द‍िया क‍ि अब उनका पैसा कोई नहीं रोक सकता है. इनता ही नहीं पोर्टल पर पंजीकरण करने के 45 दिन में उन्हें रिफंड मिल जाएगा. सरकार ने 29 मार्च को कहा था कि चारों सहकारी समितियों के 10 करोड़ निवेशकों को 9 महीने के अंदर पैसा लौटा दिया जाएगा. यह ऐलान सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश के बाद हुआ, ज‍िसमें सहारा-सेबी रिफंड खाते से 5,000 करोड़ रुपये सहकारी समितियों के केंद्रीय पंजीयक (CRCS) को हस्तांतरित करने का निर्देश दिया गया था.

10000 रुपये तक का रिफंड मिलेगा

उन्होंने कहा कि शुरुआत में जमाकर्ताओं को 10,000 रुपये तक का रिफंड मिलेगा. बाद में उन लोगों के लिए राशि बढ़ाई जाएगी जिन्होंने ज्‍यादा निवेश किया है. उन्होंने कहा कि 5,000 करोड़ रुपये का कोष पहले चरण में 1.7 करोड़ जमाकर्ताओं को राहत देने में सक्षम होगा. चार सहकारी समितियों- सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड, हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड और स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड में लगभग 2.5 करोड़ लोगों के 30,000 रुपये तक जमा हैं. (Sahara Refund Portal)

शाह ने कहा, ‘5,000 करोड़ रुपये जमाकर्ताओं को दिए जाने के बाद हम सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे और उनसे अधिक धनराशि जारी करने का अनुरोध करेंगे. इससे बड़ी राशि वाले अन्य जमाकर्ताओं का पूरा धन वापस किया जा सकेगा.’ इन सहकारी समितियों के जमाकर्ताओं के वैध दावे प्रस्तुत करने के लिए आईएफसीआई (IFCA) की एक सहायक कंपनी ने पोर्टल विकसित किया है. शाह ने कहा कि इसके लिए दो बातें जरूरी हैं – मोबाइल के साथ आधार रज‍िस्‍ट्रेशन और उस बैंक खाते से आधार को जोड़ना, जिसमें रिफंड जमा करना है. उन्होंने कहा कि पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण के लिए साझा सेवा केंद्र जमाकर्ताओं की मदद करेंगे. (Sahara Refund Portal)