House Construction: महंगा हुआ मकान बनवाना! अचानक बढ़ गए सरिया के दाम, 15 दिन में बड़े इन सारी चीजों के दाम....

House Construction: Building a house has become expensive! Suddenly the prices of Sariya increased, the prices of all these things increased in 15 days. House Construction: महंगा हुआ मकान बनवाना! अचानक बढ़ गए सरिया के दाम, 15 दिन में बड़े इन सारी चीजों के दाम....

House Construction: महंगा हुआ मकान बनवाना! अचानक बढ़ गए सरिया के दाम, 15 दिन में बड़े इन सारी चीजों के दाम....
House Construction: महंगा हुआ मकान बनवाना! अचानक बढ़ गए सरिया के दाम, 15 दिन में बड़े इन सारी चीजों के दाम....

Cement Iron Price Hike :

 

नया भारत डेस्क : अगर आप मकान बना रहे हैं या न‍िकट भव‍िष्‍य में बनाने की प्‍लान‍िंग कर रहे हैं, तो इस खबर को पढ़कर आपको झटका लग सकता है. जी हां, देशभर के बाजार में सीमेंट की कीमत में प‍िछले कुछ समय से लगातार इजाफा देखा जा रहा है. अगस्‍त से लेकर नवंबर तक सीमेंट की कीमत में 16 रुपये प्रति बैग की बढ़ोतरी हो चुकी है. एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड की तरफ से यह बात कही गई. कंपनी की एक रिपोर्ट के अनुसार नवंबर के महीने में ही सीमेंट की कीमत में 6-7 रुपये प्रति बैग की बढ़ोतरी हुई है. (Cement Iron Price Hike)

10-15 रुपये प्रति बैग रेट बढ़ाने की कोश‍िश :

एमके ग्लोबल की तरफ से कहा गया क‍ि देश के पश्चिमी और मध्य भागों में कीमतें स्थिर रहीं, वहीं उत्तरी-पूर्वी और दक्षिणी क्षेत्र में सीमेंट के रेट में बदलाव देखा गया है. रिपोर्ट के अनुसार सीमेंट कंपनियां इस महीने पूरे देश में 10-15 रुपये प्रति बैग की कीमतों में बढ़ोतरी की कोशिश कर रही हैं. आने वाले कुछ द‍िनों में कीमत में बदलाव होने का खुलासा हो जाएगा. एसीसी और अंबुजा (ACC and Ambuja) सीमेंट फाइनेंश‍ियल ईयर में बदलाव (दिसंबर से मार्च तक) के साथ, इन कंपनियों की तरफ से सप्लाई दिसंबर में सीमित होने की संभावना है. (Cement Iron Price Hike)

ऑपरेट‍िंग कास्‍ट में हुई बढ़ोतरी :

हाल ही निकट अवधि में मूल्य निर्धारण प्रवृत्ति के लिए यह सकारात्मक है. उन्होंने कहा, वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में सीमेंट की कीमतों में सुधार के साथ-साथ वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में ऑपरेट‍िंग कास्‍ट (Operating Cost) के चरम पर पहुंचने से हमें उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में उद्योग की लाभप्रदता 200 रुपये प्रति टन की तुलना में बढ़ जाएगी. आपको बता दें प‍िछले करीब एक साल में मकान न‍िर्माण की सामग्री में र‍िकॉर्ड बढ़ोतरी देखने को म‍िली है. प‍िछले एक साल में ही सर‍िये की कीमत में 50 प्रत‍िशत तक का इजाफा हुआ है. (Cement Iron Price Hike)