Pradhan Mantri Nari Shakti Yojana: महिलाओं को मिल रहे है पूरे 2.20 लाख रुपये....सरकार कर रही जमा, जाने कैसे कर सकते है अप्लाई...

Pradhan Mantri Nari Shakti Yojana: Women are getting full Rs 2.20 lakh…. Government is depositing, know how can apply… Pradhan Mantri Nari Shakti Yojana: महिलाओं को मिल रहे है पूरे 2.20 लाख रुपये....सरकार कर रही जमा, जाने कैसे कर सकते है अप्लाई...

Pradhan Mantri Nari Shakti Yojana: महिलाओं को मिल रहे है पूरे 2.20 लाख रुपये....सरकार कर रही जमा, जाने कैसे कर सकते है अप्लाई...
Pradhan Mantri Nari Shakti Yojana: महिलाओं को मिल रहे है पूरे 2.20 लाख रुपये....सरकार कर रही जमा, जाने कैसे कर सकते है अप्लाई...

Pradhan Mantri Nari Shakti Yojana :

 

नया भारत डेस्क : वीडियो प्लेटफार्म यू-ट्यूब पर इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार सभी महिलाओं के बैंक खातों में 'प्रधानमंत्री नारी शक्ति योजना' के तहत 2 लाख 20 हजार रुपये जमा करा रही है. वायरल हो रहे इस संदेश में गलत जानकारी दी गई है. इसमें लोगों से वित्तीय सहायता प्राप्त करने के लिए पंजीकरण करने के लिए कहा गया है, जो एक तरीके से जाल में फंसाने जैसा है. इस बीच फर्जी मैसेज का भंडाफोड़ करते हुए PIB ने कहा है कि यह मैसेज फेक है. PIB ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार की ओर से ऐसी किसी सहायता की घोषणा नहीं की गई है. (Pradhan Mantri Nari Shakti Yojana)

फेक है पूरा मैसेज :

इस फर्जी मैसेज का भंडाफोड़ करते हुए पीआईबी ने कहा है कि यह मैसेज फेक है. पीआईबी ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार की ओर से ऐसी किसी सहायता की घोषणा नहीं की गई है. ‘इंडियन जॉब’ यूट्यूब नाम के एक चैनल द्वारा दावा किया है कि केंद्र सरकार ‘प्रधानमंत्री नारी शक्ति योजना’ के तहत सभी महिलाओं को 2 लाख 20 हजार रुपए देने जा रही है. यह दावा फेक है. केंद्र सरकार की ओर से ऐसी कोई योजना नहीं लाई गई है. पीआईबी समय-समय पर सलाह देता है कि लोगों को वायरल मैसेज के रूप में भेजे जा रहे ऐसे किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए. (Pradhan Mantri Nari Shakti Yojana)

पीआईबी द्वारा मैसेज का फैक्ट चेक कैसे करें :

यदि आपको ऐसा कोई संदेहास्पद संदेश मिलता है, तो आप हमेशा इसकी सत्यता को जान सकते हैं और जांच सकते हैं कि न्यूज रियल है या फेक है. इसके लिए आपको https://factcheck.pib.gov.in पर मैसेज करना होगा. वैकल्पिक रूप से आप फैक्ट चेक के लिए +918799711259 पर व्हाट्सएप मैसेज भेज सकते हैं. आप अपना मैसेज [email protected] पर भी भेज सकते हैं. फैक्ट चेक की जानकारी https://pib.gov.in पर भी उपलब्ध है. (Pradhan Mantri Nari Shakti Yojana)