Mahindra Scorpio N 2022: ऑफिशियल लॉन्च से पहले सामने आई इंजन, कलर्स, सेफ्टी और फीचर्स! जानें क्या है खास...
Mahindra Scorpio N 2022: Engine, Colours, Safety and Features Revealed Ahead of Official Launch! Know what's special... Mahindra Scorpio N 2022: ऑफिशियल लॉन्च से पहले सामने आई इंजन, कलर्स, सेफ्टी और फीचर्स! जानें क्या है खास...
Mahindra Scorpio N 2022:
महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी न्यू महिंद्रा स्कोर्पियो एन (Mahindra Scorpio N versions) से पर्दा उठाने जा रही है. इस कार में कई नए फीचर्स नजर आएंगे और अब ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले इसके बारे में जानकारी सामने आ गई है. इस कार की सेल 27 जून से शुरू होगी. इस कार में 2.2 लीटर का डीजल इंजन और दूसरा 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा. साथ ही इसके टॉप एंड वेरियंट में 4 व्हील ड्राइव का ऑप्शन नजर आएगा. इसके साथ ही कंपनी वर्तमान स्कोर्पियो (Mahindra Scorpio) की भी सेल जारी रखेगी, जिसे स्कोर्पियो क्लासिक नाम से बेचा जाएगा. महिंद्रा स्कोर्पियो एन न्यू लाडेर फ्रेम चेसिस में नजर आएगा. साथ ही अपकमिंग मॉडल वर्तमान मॉडल की तुलना में ज्यादा स्पेस वाली होगी. (Mahindra Scorpio N versions)
Mahindra Scorpio N को लेकर अब तक अपने कई टीजर जारी हो चुके हैं, जिसमें से कुछ वीडियो टीजर भी हैं. इसमें कार के डिजाइन के संकेत मौजूद हैं. इन टीजर में ऑफिशियल स्पेसिफिकेशन और अन्य फीचर्स की जानकारी दी गई है. हालांकि जो लोग इस अपकमिंग कार के फीचर्स का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं, उनके लिए गाड़ीवाड़ी डॉट कॉम नाम की वेबसाइट ने जानकारी शेयर की है. यह जानकारी वेबसाइट ने एक यूट्यूब अकाउंट से शेयर की है. (Mahindra Scorpio N versions)
Mahindra Scorpio N की खूबियां
अपकमिंग महिंद्रा स्कोर्पियो पेट्रोल वेरियंट में परफोर्मेंस महिंद्रा एक्सयूवी 700 से मिलती जुलती नजर आ सकती है. इसमें 2.2 लीटर फॉर सिलेंडर एम हॉक डीजल इंजन मिलेगा, जिसकी अधिकतम पावर 172 एचपी की पावर और 370 एनएम का पीक टॉर्क मिल सकता है. जबकि टॉप एक्सयूवी 700 में इससे 10 एचपी की ज्यादा पावर और 50 एनएम का ज्यादा टॉर्क जनरेट करने में मदद मिलती है. (Mahindra Scorpio N versions)
Mahindra Scorpio N का ट्रांसमिशन
यह कार सिक्स स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है, जो एक स्टैंडर्ड वर्जन में आएगा. साथ ही सिक्स स्पीड एटी ट्रिम का भी ऑप्शन मिलेगा, जो 400 एनएम का टॉर्क और 172 एचपी की पावर दे सकेगा. महिंद्रा एक्सयूवी 700 डीजल एटी 182 एचपी की पावर और 450 एनएम का टॉर्क दे सकता है. वहीं 2.0 लीटर फॉर एम स्टालिंग पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो 197 एचपी की पावर जनरेट कर सकेगा. (Mahindra Scorpio N versions)
Mahindra Scorpio N के फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो स्कोर्पियो एन में डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम मिलेगा. इसमें ब्राउन लेदर इंटीरियर और टू टोन लेदर सीट्स भी होंगी. इसमें सोनी के 12 स्पीकर्स नजर आएंगे. इसमें एंड्रॉयड ऑटो और ऐप्पल कार प्ले, सनरूफ, क्रूजर कंट्रोल, इंजन स्टार्ट/स्टॉप का भी बटन मिलेगा. इसमें टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग व्हील और ड्राइवर की सुरक्षा के मद्देनजर कई खास फीचर्स देखने को मिलेंगे. (Mahindra Scorpio N versions)
Sandeep Kumar
