Second Hand Car Sale: बेचने जा रहे हैं अपनी कार, फॉलो करें ये आसान टिप्स....मिलेगी सही कीमत और समय भी लगेगा कम, पढ़िए पूरी खबर....
Second Hand Car Sale: Going to sell your car, follow these easy tips….You will get the right price and it will take less time, read the full news…. Second Hand Car Sale: बेचने जा रहे हैं अपनी कार, फॉलो करें ये आसान टिप्स....मिलेगी सही कीमत और समय भी लगेगा कम, पढ़िए पूरी खबर....




इसके साथ ही एक और अच्छा तरीका है कि आप जब अपनी गाड़ी को अपग्रेड करें तो लगभग हर कंपनी एक्सचेंज ऑफर देती है. ऐसे में आप नई कार खरीदने के दौरान कंपनी में ही पुरानी गाड़ी को एक्सचेंज भी कर सकते हैं. इसमें बड़ा फायदा आपको डाउनपेमेंट में होता है. एक्सचेंज में दी गई कार की प्राइस नई गाड़ी के डाउनपेमेंट में एडजस्ट हो जाती है. (Second Hand Car Sale)
ऐसे मिलेगी अच्छी कीमत
कार को बेचने से पहले कार की सर्विस करवाएं. जो भी खराबियां आ रही हैं उन्हें ठीक करवाएं. इंजन ऑयल, एयर फिल्टर और फ्यूल फिल्टर बदलावाएं. इसके साथ ही डेंटर के पास कार में से आ रही आवाजों को भी ठीक करवाएं. लंबे समय तक कार यूज करने के बाद गेट, खिड़की और फेंडर्स से आवाज आने लगती है. डेंटर इन्हें कुछ ही देर में ठीक कर देगा. (Second Hand Car Sale)
कार की सर्विस हिस्ट्री को निकलवा लें. इससे ये पता चलेगा कि आपने कार को मेंटेन किया है और सही समय पर इसकी सर्विसिंग करवाई है. मेंटेन की हुई कार की कीमत हमेशा अच्छी मिलती है.
कार बेचने से पहले इस पर टचिंग करवाएं. कहीं स्क्रैच या डेंट आ रहे हों तो उसे रिपेयर करवाएं. इसके साथ ही रबिंग और पॉलिश भी करवाएं. ये आपकी कार को एकदम नया जैसा कर देगा और खरीदार ऐसी कारों की तरफ अट्रैक्ट होते हैं.
कार के इंटीरियर पर भी ध्यान दें. कार को ड्रायक्लीन करवाएं. इससे कार की प्रॉपर क्लीनिंग होने के साथ ही ये एक फ्रैश फील देगी.
कार को बेचने से पहले टायर जरूर चेक करें, कार के टायर यदि खराब हो गए हों तो इन्हें बदलवाएं. ये एक ऐसा पार्ट होता है जिस पर हर खरीदार की सबसे पहले नजर जाती है. (Second Hand Car Sale)
लंबे समय तक कार को यूज करने के बाद हैडलाइट्स की शाइन कम हो जाती है और ये पीली दिखने लगती हैं. इसके लिए हैडलाइट्स की बफिंग करवानी चाहिए. बफिंग के बाद हेडलाइट्स एकदम नई जैसी चमकेंगी.
कार के एसी की सर्विस जरूर करवाएं. ये कार का हर दिन काम में आने वाला फीचर है और लोग एसी की परफॉर्मेंस पर काफी ध्यान देते हैं. एक ठंडे अहसास वाली गाड़ी में बैठकर हर कोई आरामदायक महसूस करता है. (Second Hand Car Sale)