Sariya Price Down: अब हर किसी का बनेगा सपनो का महल! मुंह के बल गिरा सरिया के दाम, यहाँ जाने नये ताजा रेट...

Sariya Price Down: Now everyone's dream palace will be built! The price of rebar fell on the face, know here the latest rates... Sariya Price Down: अब हर किसी का बनेगा सपनो का महल! मुंह के बल गिरा सरिया के दाम, यहाँ जाने नये ताजा रेट...

Sariya Price Down: अब हर किसी का बनेगा सपनो का महल! मुंह के बल गिरा सरिया के दाम, यहाँ जाने नये ताजा रेट...
Sariya Price Down: अब हर किसी का बनेगा सपनो का महल! मुंह के बल गिरा सरिया के दाम, यहाँ जाने नये ताजा रेट...

Sariya Price Down :

 

नया भारत डेस्क : देशभर में सरिया की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. Sariya का हाउस कंस्ट्रक्शन में अहम रोल होता है. घर बनवाने के लिए आज के समय में जहां जमीन खरीदना महंगा सौदा होता है, तो वहीं इस पर अपने मनमुताबिक कंस्ट्रक्शन कराने पर भी मोटा पैसा खर्च होता है, जिसका एक बड़ा हिस्सा सरिया पर खर्च होता है. (Sariya Price Down)

Sariya पर होता है बड़ा खर्च :

House Construction पर खर्च होने वाली मोटी रकम को कम करने के उद्देश्य से लोग बिल्डिंग मैटेरियल्स की कीमतें कम होने का इंतजार करते हैं. फिलहाल, ऐसा ही मौका है और सरिया की कीमत में आई कमी के चलते आपकी जेब के खर्च में कटौती हो सकती है. घर तैयार कराने में वैसे तो सीमेंट, ईंट या अन्य मैटेरियल की जरूरत होती है, लेकिन इसमें सरिया का अहम रोल होता है. इसके महंगे होने से हाउस कंस्ट्रक्शन पर होने वाला खर्च भी बढ़ जाता है. (Sariya Price Down)

बीते साल के मुकाबले आई इतनी कमी :

बरसात की आहट के साथ ही सरिया की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. फिलहाल की बात करें तो दिल्ली से कानपुर तक और चेन्नई से गोवा तक सरिया के दाम में बीते 6 जुलाई 2023 की तुलना में 500 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक की कमी दर्ज की गई है. अगर बीते साल की सरिया के भाव में आए उछाल पर गौर करें तो अभी सरिया बेहद ही कम दाम पर बिक रहा है. अप्रैल 2022 में सरिया की कीमत आसमान पर पहुंच गई थी. इसका दाम घरेलू बाजार में करीब 78,800 रुपये प्रति टन के उच्च स्तर पर था. इसे निर्धारित जीएसटी लगाकर देखें तो करीब 93,000 रुपये प्रति टन हो जाता है. (Sariya Price Down)

प्रमुख शहरों में TMT Steel Bar के दाम (18% जीएसटी के बिना)

शहर राज्य 06 जुलाई 2023 14 अगस्त 2023
कानपुर 53,000 रुपये/टन 51,000 रुपये/टन
गाजियाबाद (यूपी) 51,500 रुपये/टन 48,500 रुपये/टन
नागपुर (महाराष्ट्र) 48,600 रुपये/टन 47,800 रुपये/टन
गोवा 48,900 रुपये/टन 48,800 रुपये/टन
दिल्ली 49,600 रुपये/टन 48,000 रुपये/टन
जालना (महाराष्ट्र) 49,500 रुपये/टन 47,500 रुपये/टन

ऐसे चेक करें अपने शहर का भाव :

भारत के प्रमुख शहरों में सरिया के रेट में रोजाना आधार पर बदलाव देखने को मिलता है. आयरनमार्ट वेबसाइट पर सरिया की कीमतों में होने वाले बदलाव की जानकारी प्राप्त की जा सकती है. इसके जरिए आप अपने शहर में सरिया के भाव का आसानी से पता कर सकते हैं. यहां ये ध्यान रखना जरूरी है कि यहा प्रति टन के हिसाब से सरिया की कीमतें बताई जाती है और इन पर सरकार द्वारा तय 18 फीसदी की दर से जीएसटी (GST) अलग से लागू होता है. (Sariya Price Down)