Sahara Refund Portal: Sahara Refund के लिए जल्रदी करें जिस्ट्रेशन, जाने जरुरी कौन - कौन से दस्तावेज देनें होंगे, यहाँ देखें डिटेल...

Sahara Refund Portal: Register for Sahara Refund immediately, know which documents are required to be given, see details here...

Sahara Refund Portal: Sahara Refund के लिए जल्रदी करें जिस्ट्रेशन, जाने जरुरी कौन - कौन से दस्तावेज देनें होंगे, यहाँ देखें डिटेल...
Sahara Refund Portal: Sahara Refund के लिए जल्रदी करें जिस्ट्रेशन, जाने जरुरी कौन - कौन से दस्तावेज देनें होंगे, यहाँ देखें डिटेल...

Sahara Refund Portal :

 

नया भारत डेस्क : सरकार ने सहारा सोसायटी के जमाकर्ताओं के लिए 18 जुलाई, 2023 को सीआरसीएस सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च किया है। इन जमाकर्ताओं का निवेश काफी समय से अटका हुआ था, हालांकि, यह पोर्टल उन्हें अपना पैसा वापस पाने में सक्षम बनाएगा। यदि आप सहारा सोसाइटी के योग्य जमाकर्ता हैं तो आपको इसकी ऑफीशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। हालांकि हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, कोलकाता और सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, लखनऊ, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसायटी लिमिटेड, भोपाल, स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, हैदराबाद, जमाकर्ता ही इस पोर्टल के जरिए रिफंड हासिल कर सकते हैं। (Sahara Refund Portal)

Sahara Refund के लिए रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी :

केंद्रीय गृहमंत्री के मुताबिक, सहारा रिफंड पोर्टल पर आवेदकों को रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। रिफंड पाने के लिए मोबाइल के साथ आधार लिंक होना चाहिए। वहीं उस बैंक खाते से आधार लिंक होना जरूरी है, जिस खाते में रिफंड जमा किया जाना है। (Sahara Refund Portal)

Sahara Refund के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन :

अगर आपका पैसा सहारा समूह की समितियों में फंसा है तो वापस पाने के लिए आपको रिफंड पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। आप कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) जाकर रिफंड पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। सहारा रिफंड पोर्टल https://mocrefund.crcs.gov.in पर जाकर भी आवेदन किया जा सकता है। सहकारिता मंत्रालय की वेबसाइट https://cooperation.gov.in से भी सहारा रिफंड पोर्टल पर क्लेम रिक्वेस्ट की जा सकती है। (Sahara Refund Portal)

रजिस्ट्रेशन के बाद आपको CRCS सहारा रिफंड पोर्टल के होम पेज पर जाना होगा। इसके बाद आपको डिपॉजिटर लॉगिन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद डिपॉजिटर लॉगइन पेज पर अपने आधार कार्ड के आखिरी चार अंक को और आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर को सही से भरना होगा। गेट ओटीपी पर क्लिक करके आपको ओटीपी दर्ज करना होगा। इसके बाद आपको ओटीपी वेरिफिकेशन पर क्लिक करना होगा। (Sahara Refund Portal)

क्या है रिफंड क्लेम करने की आखिरी तारीख :

अभी तक सरकार ने सीआरसीएस सहारा रिफंड पोर्टल के माध्यम से रिफंड अनुरोध जमा करने की कोई समय सीमा निर्धारित नहीं की है। अगर आपकी क्लेम रकम 50,000 रुपये या फिर उससे ज्यादा है तो आपको अपना पैन उपलब्ध कराना होगा। इसके अलावा जमाकर्ता के पास आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर और आधार से जुड़ा बैंक खाता अनिवार्य रूप से होना चाहिए, जिसके बिना पोर्टल पर दावा अनुरोध दायर नहीं किया जा सकता है। (Sahara Refund Portal)

इसके अलावा जमाकर्ताओं को एक डिपॉजिट सर्टिफिकेट, क्लेम सर्टिफिकेट और पैन कार्ड देना होगा। क्लेम सक्सेसफुली होने के बाद आपको एक एकनॉलेजमेंट नंबर दिया जाएगा। साथ ही आपके मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस भी भेजा जाएगा। (Sahara Refund Portal)