CG Train Cancelled : सफर करने से पहले जरूर पढ़े ये खबर, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 24 ट्रेनें इस तारीख तक रद्द...
अगर आप भी रक्षाबंधन में ट्रेन से सफर करने वाले है तो आपके लिए ये खबर बहुत महत्वपूर्ण है। इसी महीने के आखिरी में रक्षा बंधन का त्योहार है। जिसकी वजह से भाई बहन एक दूसरे के पास आ - जा रहे हैं। यात्रा करने के लिए लोग ट्रेनों का सहारा ले रहे हैं। लेकिन इसी बीच रेलवे से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है।




रायपुर। अगर आप भी रक्षाबंधन में ट्रेन से सफर करने वाले है तो आपके लिए ये खबर बहुत महत्वपूर्ण है। इसी महीने के आखिरी में रक्षा बंधन का त्योहार है। जिसकी वजह से भाई बहन एक दूसरे के पास आ - जा रहे हैं। यात्रा करने के लिए लोग ट्रेनों का सहारा ले रहे हैं। लेकिन इसी बीच रेलवे से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रेलवे ने छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 24 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। दरअसल, रेलवे प्रशासन की ओर से संबलपुर-अंगुल सेक्शन में 19 से 23 अगस्त तक रेल लाइन दोहरीकरण का कार्य किया जाएगा। ऐसे ही भुवनेश्वर-मंचेश्वर और हरिदासपुर-धानमंडल रेलवे स्टेशनों के बीच तीसरी रेल लाइन का कार्य के लिए नान इंटरलाकिंग का कार्य 17 से 29 अगस्त तक होगा। इन कार्यों की वजह से रेलवे की ओर से 24 ट्रेनों को रद्द करने और कुछ को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है। रेलवे ने यात्रियों से सहयोग की अपील की है। ट्रेनों के रद्द और रूट बदलकर चलने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
ये ट्रेनें रहेगी रद्द
18 से 23 अगस्त- 08264 बिलासपुर- टिटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल।
18 से 23 अगस्त- 08277 टिटलागढ़-रायपुर पैसेंजर स्पेशल।
19 से 24 अगस्त – 08263 टिटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल।
19 से 24 अगस्त- 08278 रायपुर- टिटलागढ़ पैसेंजर।
20 अगस्त- 12145 कुर्ला-पूरी एक्सप्रेस।
22 अगस्त- 12146 पूरी-कुर्ला एक्सप्रेस।
23, 26 और 30 अगस्त- 12879 कुर्ला-भुवनेश्वर एक्सप्रेस।
21, 24 और 28 अगस्त- 12880 भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस।
18 और 25 अगस्त- 12993 गाधीधाम–पूरी एक्सप्रेस।
21 और 28 अगस्त- 12994 पूरी- गांधीधाम एक्सप्रेस।
20 और 27 अगस्त- 20471 बीकानेर-पूरी एक्सप्रेस।
23 और 30 अगस्त- 20472 पूरी-बीकानेर एक्सप्रेस।
26 अगस्त-20814 जोधपुर-पूरी एक्सप्रेस।
23 अगस्त- 20813 पूरी-जोधपुर एक्सप्रेस।
17, 22, 24 और 29 अगस्त- 20824 अजमेर–पूरी एक्सप्रेस।
17, 21, 24 और 28 अगस्त- 20823 पूरी-अजमेर एक्सप्रेस।
20 और 27 अगस्त- 20858 साईनगर शिरडी-पूरी एक्सप्रेस।
18 और 25 अगस्त- 20857 पूरी-साईनगर शिरडी एक्सप्रेस।
22 अगस्त- 20917 इंदौर-पूरी एक्सप्रेस।
24 अगस्त- 20918 पूरी-इंदौर एक्सप्रेस।
24 अगस्त- 22865 कुर्ला-पूरी एक्सप्रेस।
22 अगस्त- 22866 पूरी-कुर्ला एक्सप्रेस।
24 अगस्त- बलसाड-पूरी एक्सप्रेस।
27 अगस्त- 22910 पूरी-बलसाड एक्सप्रेस।