CG Fire : छत्तीसगढ़ के इस जिले में लापरवाही की सीमा हुई पार, 33 घंटे बाद भी मछली चारा गोदाम में धधक रही आग, अब तक नहीं पाया जा सका काबू, करोड़ों का सामान जलकर हुआ खाक....
जिले के उचडीह इलाके में मछली चारा गोदाम में लगी आग 33 घंटा बीत जाने के बाद भी अभी तक आग पर काबू नहीं किया जा सका है।




सूरजपुर। जिले के उचडीह इलाके में मछली चारा गोदाम में लगी आग 33 घंटा बीत जाने के बाद भी अभी तक आग पर काबू नहीं किया जा सका है। अभी तक तकरीबन 5 करोड़ से ज्यादा का सामान जलकर खाक हो चुका है। दमकल और एसडीआरएफ की 5 टीम के साथ ही जिला प्रशासन की टीम भी मौके पर मौजूद है।
समय के साथ-साथ आग भी विकराल रूप धारण करते जा रहा है। SDRF की टीम की माने तो आग को काबू करने में अभी और कई घंटे और लग सकते हैं। बता दें सूरजपुर के उचडीह इलाके में मछली दाना गोदाम में आग लग गई थी, लेकिन अभी भी आग के कारणों का पता नहीं चल सका है।