Car Maintenance Tips : ऐसे करें अपनी कार की मेंटेनेंस, सालों साल चलेगी बिलकुल नई जैसी, बस इन बातों का रखें खास ख़याल...

Car Maintenance Tips: Maintain your car like this, it will run like new for years, just take special care of these things... Car Maintenance Tips : ऐसे करें अपनी कार की मेंटेनेंस, सालों साल चलेगी बिलकुल नई जैसी, बस इन बातों का रखें खास ख़याल...

Car Maintenance Tips : ऐसे करें अपनी कार की मेंटेनेंस, सालों साल चलेगी बिलकुल नई जैसी, बस इन बातों का रखें खास ख़याल...
Car Maintenance Tips : ऐसे करें अपनी कार की मेंटेनेंस, सालों साल चलेगी बिलकुल नई जैसी, बस इन बातों का रखें खास ख़याल...

Car Maintenance Tips :

 

नया भारत डेस्क : कार को लंबे समय तक चलाने के लिए उसकी त्वचा की तरह देखरेख करनी पड़ती है. ऐसे में अगर आप कार पर ध्यान नहीं देते हैं और उसे लगातार चलाते रहते हैं. इससे आपको भारी नुकसान हो सकता है. यहां हम आपको कुछ ऐसी बातें बताएंगे जिनकी मदद से आप आपनी कार की देखरेख कर सकते हैं. (Car Maintenance Tips)

ऐसे रखें अपनी कार की मेंटेनेंस

आपको कार के साथ मिले यूजर मैनुअल को देखना चाहिए और उस पर लिखी एडवाइज को फॉलो करना चाहिए. इसमें आपको कार के हर पार्ट की डिटेल्स मिल जाएंगी. इसमें आपको सेफ्टी फीचर्स, फ्यूल, रिमोट कंट्रोल, इंजन ऑयल, टायर, ड्राइविंग एसिस्टेंस के साथ और भी जरूरी पार्ट्स की जानकारी मिल जाती है. कई लोग कार घर लाने के बाद उसके मैनुअल को कहीं भी फेंक देते हैं, अगर आप भी उनमें से एक हैं और आपके पास भी यूजर मैनुअल नहीं है, तो आप इसे कार कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. (Car Maintenance Tips)

कार टायर प्रेशर को न करें नजरअंदाज

कार के टायर कार के सबसे जरूरी हिस्सों में से एक होते हैं, इन पर कार चलती है और बैलेंस होती है. ऐसे में कार के टायर की देखरेख जरूरी होती है. टायर का प्रेशर सही नहीं होती है तो टायर बीच सफर में कभी भी फट सकते हैं. इससे कार की माइलेज पर भी असर पड़ता है. ध्यान दें कि टायर्स में हमेशा नाइट्रोजन ही भरवाएं. (Car Maintenance Tips)

ऑयल और ऑयल फिल्टर का रखें ध्यान

आपको टाइम टू टाइम इंजन ऑयल और ऑयल फिल्टर को बदलवाते रहना चाहिए. इससे इंजन लंबे समय तक ठीक चलता है. 8,000 किलोमीटर चलने के बाद कार का ऑयल बदलवा लेना चाहिए. (Car Maintenance Tips)

बैटरी को साफ रखें 

बैटरी टर्मिनल्स में जंग लग सकता है जिससे व्हीकल के इलेक्ट्रिकल सिस्टम की परफॉर्मेंस पर असर पड़ता है. ऐसे में बैटरी काम करना बंद कर सकती है. इसलिए इन्हें साफ रखें और टाइम टू टाइम बैटरी की जांच कराएं. (Car Maintenance Tips)

कार की सभी लाइट चेक करें

कार की लाइटें किसी भी मुसीबत से बचने में मदद करती है. हेडलाइट्स, टर्न इंडिकेटर्स, ब्रेक लाइट्स और टेललाइट्स सड़क पर पैदल चलने वाले लोगों और साथ में चलने वाले व्हीकल्स को देखने में मदद करती है. इसकी समय-समय पर जांच करवाना जरूरी है. (Car Maintenance Tips)

कार का इंटिरियर साफ रखें

कार को बाहर से साफ करना ही काफी नहीं होता है. आपको अपनी कार के इंटीरियर पार्ट को भी क्लीन करते रहना चाहिए. इसके लिए आप छोटे कार वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल कर सकते हैं. कार के एयर वेंट, स्टीयरिंग व्हील के नीचे क्लीनिंग और गियर स्टिक बेस को साफ रखना बेहद जरूरी है. (Car Maintenance Tips)

विंडशील्ड वाइपर

विंडशील्ड वाइपर आपकी सेफ्टी के लिए काफी जरूरी होते हैं दरअसल वाइपर ही होते हैं जो आगे के रास्ते की विजिबिलिटी सुनिश्चित करते हैं, बारिश-फॉग के दौरान ये सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाते हैं. विंडशील्ड वाइपर खराब होते हैं तो आपकी कार का शीशा भी खराब हो सकता उस पर दरार पड़ सकती हैं. इसलिए समय से विंडशील्ड वाइपर को देखते रहें और उन्हें साफ रखें. (Car Maintenance Tips)