Infinix Mobile Under 30000 : Infinix ने 12GB रैम के साथ लॉन्च किया नया गेमिंग फोन, स्पेसिफिकेशन देख उड़ जायेंगे होश, जाने इसकी कीमत...

Infinix Mobile Under 30000: Infinix launches new gaming phone with 12GB RAM, you will be shocked to see its specifications, know its price... Infinix Mobile Under 30000 : Infinix ने 12GB रैम के साथ लॉन्च किया नया गेमिंग फोन, स्पेसिफिकेशन देख उड़ जायेंगे होश, जाने इसकी कीमत...

Infinix Mobile Under 30000 : Infinix ने 12GB रैम के साथ लॉन्च किया नया गेमिंग फोन, स्पेसिफिकेशन देख उड़ जायेंगे होश, जाने इसकी कीमत...
Infinix Mobile Under 30000 : Infinix ने 12GB रैम के साथ लॉन्च किया नया गेमिंग फोन, स्पेसिफिकेशन देख उड़ जायेंगे होश, जाने इसकी कीमत...

Infinix Mobile Under 30000 :

 

नया भारत डेस्क : इनफिनिक्स ने मिड-रेंज सेगमेंट में धमाल मचाने के लिए Infinix GT 20 Pro स्मार्टफोन को ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया है. ये नया स्मार्टफोन GT Verse का हिस्सा है और इस फोन को उन स्मार्टफोन यूजर्स की जरूरत को देखते हुए उतारा गया है जो गेमिंग करने के शौकीन हैं. (Infinix Mobile Under 30000)

फोन के साथ कंपनी लिमिटेड टाइम के लिए फ्री गेमिंग किट भी ऑफर कर रही है. अहम खासियतों की बात करें तो फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी प्रोसेसर, 45 वॉट फास्ट चार्जिंग, दमदार बैटरी और हाई रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले दी गई है. आइए जानते हैं इस फोन में मिलेंगे कौन-कौन से खास फीचर्स और कितनी है इस फोन की कीमत? (Infinix Mobile Under 30000)

Infinix GT 20 Pro Specifications

  • सॉफ्टवेयर: फोन एंड्रॉयड 14 पर आधारित XOS14 पर चलता है. फोन को तीन सालों तक सिक्योरिटी अपडेट्स और दो सालों तक एंड्रॉयड अपडेट मिलते रहेंगे. (Infinix Mobile Under 30000)
  • प्रोसेसर: इस इनफिनिक्स फोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 4nm पर बेस्ड मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 अल्टीमेट प्रोसेसर दिया गया है. (Infinix Mobile Under 30000)
  • स्क्रीन: फोन में 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.78 इंच की फुल-एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दी गई है. 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस के अलावा इस फोन में 360 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट भी मिलता है. (Infinix Mobile Under 30000)
  • बैटरी क्षमता: फोन में 5000 एमएएच की बैटरी जान फूंकने का काम करती है जो 45 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ आती है.
  • कैमरा सेटअप: रियर में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, साथ में 2 मेगापिक्सल का डेप्थ और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है. फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मिलेगा. (Infinix Mobile Under 30000)

Infinix GT 20 Pro Price in India

कंपनी ने इस लेटेस्ट इनफिनिक्स फोन के दो वेरिएंट्स उतारे हैं, 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज. 8 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये और 12 जीबी वाले मॉडल की कीमत 26,999 रुपये है. उपलब्धता की बात करें तो फोन की सेल 20 मई 2024 से फ्लिपकार्ट पर ग्राहकों के लिए शुरू हो जाएगी. ये फोन इनफिनिक्स जीटी प्रो गेमिंग किट के साथ उतारा गया है, इस किट में GT Mecha केस, जीटी कूलिंग फैन और जीटी फिंगर स्लीव शामिल है. ये बॉक्स लिमिटेड पीरियड ऑफर के तहत दिया जा रहा है, यानी जब तक स्टॉक है तब तक फोन के साथ ये स्पेशल बॉक्स दिया जाएगा. (Infinix Mobile Under 30000)