Samsung New Phone: लॉन्च हुआ Samsung का दमदार स्मार्टफोन, 6000mAh बैटरी के साथ मात्र इतनी कीमत पर जबरदस्त फ़ोन, खरीदने के लिए उमड़े लोग...
Samsung New Phone: Samsung's powerful smartphone launched, great phone with 6000mAh battery at just this price, people gathered to buy... Samsung New Phone: लॉन्च हुआ Samsung का दमदार स्मार्टफोन, 6000mAh बैटरी के साथ मात्र इतनी कीमत पर जबरदस्त फ़ोन, खरीदने के लिए उमड़े लोग...




Samsung F14 5g :
नया भारत डेस्क : सैमसंग अगले हफ्ते भारत में अपना एक किफायती Samsung Galaxy F14 5g स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी कीमत 15,000 रुपये से कम होने का अनुमान है। फोन में ऑक्टा-कोर सीपीयू होगा। यह फोन आर्म कोरटेक्स-ए78 डुअल-कोर है। गैलेक्सी एफ14 5जी इस साल भारत में सैमसंग का दूसरा एफ सीरीज स्मार्टफोन होगा। कंपनी ने इससे पहले गैलेक्सी एफ4 को बीते जनवरी में लॉन्च किया था। (Samsung F14 5g)
6000 एमएएच की बैटरी होगी
जानकारी के मुताबिक इस फोन में 6000 एमएएच की बैटरी होगी। जो शक्तिशाली 5 एनएम एक्सिनोस चिपसेट सहित कई सेगमेंट-फस्र्ट फीचर्स के साथ मिलेगी। सैमसंग का नया 5एनएम चिपसेट (एक्सीनोस 1330) एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है जिसे मल्टी-टास्कर्स के लिए डिजाइन किया गया है। यह तेज गति और लंबी बैटरी लाइफ देता है। (Samsung F14 5g)
इस महीने के अंत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नए फोन की बिक्री इस महीने के अंत में पूरे देश में शुरू होने की संभावना है। गैलेक्सी एफ की बिक्री फ्लिपकार्ट, सैमसंग ऑनलाइन स्टोर और प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर होगी। इसके अलावा कंपनी इस हफ्ते देश में दो नए ए सीरीज स्मार्टफोन- गैलेक्सी ए34 5जी और गैलेक्सी ए54 5जी भी लॉन्च करेगी। (Samsung F14 5g)