Cement and Iron Bars: मकान बनाने वालों के लिए खुशखबरी ! सरिया और सीमेंट हुआ सस्ता.
Cement and Iron Bars: Good news for home builders! Bars and cement became cheaper. Cement and Iron Bars: मकान बनाने वालों के लिए खुशखबरी ! सरिया और सीमेंट हुआ सस्ता.




Cement and Iron Bars:
मकान बनाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। बीतें दिनों में सीमेंट के साथ-साथ सरिया का भी भाव कम हुआ है। जिसके कारण अब मकान बनाने में लोगों को थोड़ी बहुत रहा तो जरूर मिलेगी। सरिया का भाव ₹10 प्रति किलो आ गया है। वहीं सीमेंट का भाव अभी बिल्कुल स्थिर चल रहा है।
महज दस दिनों के अंदर सरिया का भाव 10 रुपये प्रति किलो नीचे आया है। दादीजी स्टील्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक रमेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से कोयला और स्क्रैप पर ड्यूटी घटाई गई है। साथ ही स्पंज और स्पंज प्लेट पर निर्यात शुल्क बढ़ाया गया है।
इन दोनों कच्चे माल पर शून्य से बढ़ाकर 45 प्रतिशत निर्यात शुल्क कर दिया गया है। इससे रा मैटेरियल देश के बाहर जाना कम हो गया है और देश में उपलब्धता बढ़ गई है। इन वजहों से सरिया की निर्माण लागत कम हुई है। मूल्य दस दिनों के अंदर 10 रुपये प्रति किलो घटकर 85 से 75 रुपये किलो पर आ गया है। (Cement and Iron Bars)
सीमेंट का भाव अभी स्थिर चल रहा है। हालांकि इसमें भी राहत की उम्मीद जताई जा रही है। कंफेडरेशन आफ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन आफ इंडिया (क्रेडाई) के बिहार अध्यक्ष मणिकांत ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से उठाये गये कदम की वजह से सरिया की कीमत नीचे आई है। क्रेडाई का अनुमान है कि यह राहत 10 प्रतिशत तक हो सकती है।
हालांकि सीमेंट की कीमत अभी स्थिर चल रही है। डीजल की कीमत में कमी की गई है। इससे परिवहन खर्च भी घटेगा। इससे सीमेंट की कीमत में भी थोड़ी कमी आने की उम्मीद है। अभी सीमेंट का बाजार मूल्य 375 से 380 रुपये प्रति बैग चल रहा है। उन्होंने कहा कि मानसून आने के बाद भवन निर्माण सुस्त हो जाता है। निर्माण सामग्रियों की कीमतों में भी कमी आती है। इस वजह से भी सीमेंट की कीमत नीचे आ सकती है। (Cement and Iron Bars)