SBI Pension Plan : SBI लेकर आया है धांसू प्लान! ऐसे निवेश करने पर हर महीने होगी 1 लाख की इनकम, जाने प्लान की डिटेल...
SBI Pension Plan: SBI has come up with a great plan! By making such investment, you will get Rs 1 lakh every month, detailed information about the plan... SBI Pension Plan : SBI लेकर आया है धांसू प्लान! ऐसे निवेश करने पर हर महीने होगी 1 लाख की इनकम, जाने प्लान की डिटेल...




SBI Pension Plan :
नया भारत डेस्क : एसबीआई बैंक लोगों को रिटायरमेंट प्लान पेश कर रही है। ये लोगों को रिटायरमेंट की गारंटी देता है। रिटायरमेंट ऐसा समय होता है जब लोगों को खर्चे की चिंता सताने लगती है। ऐसी स्थति में रेगुलर इनकम यानि कि पेंशन का लाभ भी उठाया जा सकता है। इससे आपको काफी मदद मिल जाती है। इसके लिए बैंक ने SBI Life Smart Annuity Plus प्लान को पेश किया है। (SBI Pension Plan)
जानें SBI Life Smart Annuity Plus प्लान की डिटेल
SBI Life Smart Annuity Plus एक प्रकार की नॉन लिंक्ड, नॉन पार्टीसीपेटिंग प्लान है। इसके तहत निवेशकों को पूरी लाइफ का लाभ होता है। जिससे कि अपने गोल्डन एड को पॉलिसीधारक आराम और चैन के साथ में गुजार सके। और छोटी-छोटी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए खुद पर निर्भर रहे। इस प्लान के जरिए डिफेंड दोनों ही एनुइटी का ऑप्शन मिलता है। अगर आपको जल्द से जल्द पेंशन चाहिए तो इमिडिएट एनुइटि का ऑप्श मिलता है। इस स्कीम में निवेशक को 30 साल होने पर पेंशन का लाभ मिलता है। (SBI Pension Plan)
मिलती है ये सुविधाएं
वहीं पेंशन की रकम आप पर निर्भर करती है। इसमें काफी बड़ें प्रीमियम का भुगतान एनुइटी पेआउट पर मिलता है। इसके साथ में कम्पाउन्ड इन्टरेस्ट रेट के आधार पर एनुइटि का लाभ उठा सकते हैं। इस स्कीम में आप मंथली, तिमाही और छमाही आधार पर भुगतान कर सकते हैं। इसके साथ में आपको डेथ बेनिफिट मिलता है। इसके साथ में 15 दिनों का लुक आउट पीरियड भी मिलता है। (SBI Pension Plan)
करें कैलकुलेशन
अगर किसी शख्स की आयु 60 साल है और वह ये प्लान लेता है और मंथली 1 लाख रुपये की पेंशन का प्लान करता है। इसके लिए उसे 1,55,92,516 रुपये का निवेश करना होगा। अलग-अलग एनुइटि ऑप्श के लिए कैलकुशन भी बदल जाता है। इस स्कीम से जुड़ी जानकारी के लिए sbilife.co.in पर जा सकते हैं। (SBI Pension Plan)