PPF Scheme : बड़ी खुशखबरी! अब लोगों को मिलेगा धमाकेदार रिटर्न, PPF स्कीम पर सरकार का बड़ा ऐलान, यहाँ देखे नई ब्याज दरें...
PPF Scheme: Great news! Now people will get bang returns, government's big announcement on PPF scheme, see new interest rates here... PPF Scheme : बड़ी खुशखबरी! अब लोगों को मिलेगा धमाकेदार रिटर्न, PPF स्कीम पर सरकार का बड़ा ऐलान, यहाँ देखे नई ब्याज दरें...




PPF Scheme :
नया भारत डेस्क : सरकार की ओर से लोगों के फायदे के लिए कई स्कीम चलाई जा रही है. पब्लिक प्रोविडेंट फंड देश की पॉपुलर स्मॉल सेविंग स्कीम्स में से एक है. सरकार PPF में जमा राशि 7.1 फीसदी की दर से ब्याज दे रही है. इस स्कीम में निवेश कर आप शानदार रिटर्न हासिल कर सकते हैं. बड़ी संख्या में लोगों ने इस स्कीम में निवेश कर रखा है, क्योंकि केंद्र सरकार इस योजना की गारंटी लेती है. अगर आप इन दिनों निवेश के लिए स्कीम की तलाश में हैं, तो PPF आपके लिए एक ऑप्शन हो सकता है. (PPF Scheme)
PPF में आप मात्र 500 रुपये से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. वहीं, एक वित्त वर्ष में आप अधिकतम 1.5 लाख रुपये इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं. निवेश की राशि आप किश्तों या फिर एकमुश्त भी जमा कर सकते हैं. एक वित्तीय वर्ष में 1.5 लाख रुपये से अधिक जमा की गई राशि पर कोई ब्याज नहीं मिलता है. वहीं, टैक्स छूट के लिहाज से भी ये स्कीम काफी पॉपुलर है. PPF में पैसे जमा कर बेहतर रिटर्न के साथ-साथ टैक्स छूट का फायदा उठा सकते हैं. (PPF Scheme)
पीपीएफ स्कीम
सार्वजनिक भविष्य निधि (पीपीएफ) एक सेविंग स्कीम है, जिसमें 15 साल के लिए इंवेस्टमेंट किया जा सकता है. 15 साल की अवधि के बाद ही खाते की मैच्योरिटी होगी. हालांकि अगर मैच्योरिटी से पहले किसी को पीपीएफ अकाउंट से अमाउंट निकालना है तो कुछ शर्तों के साथ लोगों को इसकी सुविधा भी मिलती है. (PPF Scheme)
पीपीएफ अकाउंट
वहीं पीपीएफ अकाउंट पर लोगों को अपने जमा पैसे पर ब्याज मिलता है. सरकार की ओर से इस स्कीम में गारंटी दी जाती है, जिसके कारण इस स्कीम में जोखिम काफी कम है. वहीं हर तीन महीने में इस अकाउंट में दिए जाने वाले ब्याज दर की समीक्षा की जाती है और जरूरत पड़ने पर ब्याज दर में बदलाव भी किया जा सकता है. (PPF Scheme)
पीपीएफ मैच्योरिटी
इसके साथ ही लोगों को पीपीएफ अकाउंट में एक वित्त वर्ष में कम से कम 500 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा करने होंगे. तभी खाता सही तरीके से चल पाएगा. अगर कोई किसी वित्त वर्ष में 500 रुपये भी पीपीएफ अकाउंट में जमा नहीं कर पाता है तो खाता डोरमेंट हो जाएगा. वहीं पीपीएफ अकाउंट में जमा पैसे और मैच्योरिटी पर प्राप्त पैसों पर टैक्स नहीं लगता. (PPF Scheme)
पीपीएफ ब्याज
फिलहाल पीपीएफ अकाउंट में 7.1 फीसदी सालाना के आधार पर ब्याज मुहैया करवाया जा रहा है. लोग अपने पैसों को इस खाते में इंवेस्ट कर वर्तमान में इस दर के हिसाब से ब्याज हासिल कर सकते हैं. वहीं अगर सरकार समीक्षा करके ब्याज दर में बदलाव करती है तो लोगों को बदली हुई ब्याज दर के आधार पर ब्याज हासिल होगा. (PPF Scheme)