Top 3 Small Cap Mutual Fund  Return : Mutual Fund के निवेशक हुए मालामाल! 10 साल में एक लाख बन गए ₹10 लाख, यहाँ देखें इन टॉप 3 Small Cap Funds का रिटर्न, जाने क्‍या हैं स्‍माल कैप फंड्स...

Top 3 Small Cap Mutual Fund Return: Mutual Fund investors became rich! One lakh became ₹ 10 lakh in 10 years, see here the returns of these top 3 Small Cap Funds, know what are Small Cap Funds... Top 3 Small Cap Mutual Fund  Return : Mutual Fund के निवेशक हुए मालामाल! 10 साल में एक लाख बन गए ₹10 लाख, यहाँ देखें इन टॉप 3 Small Cap Funds का रिटर्न, जाने क्‍या हैं स्‍माल कैप फंड्स...

Top 3 Small Cap Mutual Fund  Return :  Mutual Fund के निवेशक हुए मालामाल! 10 साल में एक लाख बन गए ₹10 लाख, यहाँ देखें इन टॉप 3 Small Cap Funds का रिटर्न, जाने क्‍या हैं स्‍माल कैप फंड्स...
Top 3 Small Cap Mutual Fund  Return : Mutual Fund के निवेशक हुए मालामाल! 10 साल में एक लाख बन गए ₹10 लाख, यहाँ देखें इन टॉप 3 Small Cap Funds का रिटर्न, जाने क्‍या हैं स्‍माल कैप फंड्स...

Top 3 Small Cap Mutual Fund  Return:

 

नया भारत डेस्क : जो लोग सीधे शेयर बाजार में पैसा नहीं लगाना चाहते हैं उनके लिए म्यूचुअल फंड एक अच्छा विकल्प होते हैं. म्‍यूचुअल फंड में एक कैटेगरी स्‍माल कैप फंड्स की है. इक्विटी म्‍यूचुअल फंड्स की इस कैटेगरी की कई स्‍कीम्‍स में निवेशकों को लंबी अवधि में तगड़ा रिटर्न मिला है. स्‍माल कैप फंड्स में काफी वॉलेटाइल माने जाते हैं. इसलिए इनमें रिस्‍क और रिटर्न दोनों ही ज्‍यादा होता है. 2023 के पहले तीन महीनों का निवेश पैटर्न देखें, तो स्‍माल कैप फंड्स में लगातार इनफ्लो आया है. पिछले महीने मार्च में स्‍माल कैप स्‍कीम्‍स में 2,430 करोड़ का इनफ्लो देखने को मिला. इन स्‍कीम्‍स का बीते 10 साल का रिटर्न करीब 26-27 फीसदी तक सालाना रहा है. टॉप परफॉर्मिंग 3 लार्ज कैप स्‍कीम्‍स में 1 लाख एकमुश्‍त निवेश 10 साल में करीब 11 लाख हो गया. (Top 3 Small Cap Mutual Fund  Return)

Top 3 Small Cap Funds :

1.Nippon India Small Cap Fund

निप्‍पॉन इंडिया स्‍माल कैप फंड ने बीते 10 साल में औसत 26.87 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. इस स्कीम में 10 साल पहले 1 लाख रुपये निवेश की वैल्‍यू 10.80 लाख रुपये हो गई है. इस स्‍कीम में मिनिमम निवेश 5,000 रुपये है. जबकि मिनिमम SIP 1,000 रुपये है.

2.SBI Small Cap Fund

SBI स्‍माल कैप फंड ने बीते 10 साल में औसत 26.09 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. इस स्कीम में 10 साल पहले 1 लाख रुपये निवेश की वैल्‍यू 10.15 लाख रुपये हो गई है. इस स्‍कीम में मिनिमम निवेश 5,000 रुपये है. जबकि मिनिमम SIP 500 रुपये है.

3.DSP Small Cap Fund

DSP स्‍माल कैप फंड ने बीते 10 साल में औसत 23.14 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. इस स्कीम में 10 साल पहले 1 लाख रुपये निवेश की वैल्‍यू 8.01 लाख रुपये हो गई है. इस स्‍कीम में मिनिमम निवेश 500 रुपये है. जबकि मिनिमम SIP 500 रुपये है.

स्‍माल कैप फंड्स पर निवेशक बुलिश :

एसोसिएशन ऑफ म्‍यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, मार्च में स्‍माल कैप फंड्स में 2,430 करोड़ रुपये का निवेश आया. इससे पहले, फरवरी में स्‍माल कैप फंड्स में 2,246.30 करोड़ और जनवरी में 2,255.85 करोड़ का इनफ्लो आया था. मार्च 2023 के दौरान Equity Mutual Funds कैटिगरी में सबसे ज्यादा निवेश Sectoral/Thematic Funds में 3928.97 करोड़ रुपये का आया. इसके बाद डिविडेंड यील्ड फंड्स में 3715.75 करोड़ रुपये, मिडकैप फंड्स में 2128.93 करोड़ रुपये, लार्ज एंड मिडकैप फंड्स में 1618.86 करोड़ रुपये और मल्टीकैप फंड्स में 716.97 करोड़ रुपए का इन्फ्लो दर्ज किया गया. (Top 3 Small Cap Mutual Fund  Return)

क्‍या हैं स्‍माल कैप फंड्स?

स्‍मालकैप फंड्स दरअसल हाई रिस्‍क इन्‍वेस्‍टमेंट ऑप्‍शन हैं. आमतौर पर स्‍माल कैप म्‍यूचुअल फंड्स उन कंपनियों के स्‍टॉक्‍स में निवेश करते हैं, जिनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 5 हजार करोड़ से कम रहता है. मार्केट रेग्‍युलेटर सेबी के मुताबिक, स्‍माल कैप फंड्स में कम से कम 65 फीसदी एसेट अलोकेशन स्‍माल-कैप स्‍टॉक्‍स में करना जरूरी होता है. जहां, तक इन फंड्स पर टैक्‍स लायबिलिटी की बात है, तो 1 साल से कम समय तक यूनिट रखने पर शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन्‍स टैक्‍स और एक साल से ज्‍यादा समय तक यूनिट रखने पर लॉन्‍ग टर्म कैपिटल गेन लगता है. (Top 3 Small Cap Mutual Fund  Return)