Cash Limit Home: सावधान! अगर घर में रखें है इतना कैश तो पड़ सकती है इनकम टैक्स की रेड, जान ले ये नए नियम...
Cash Limit Home: Beware! If you keep so much cash in the house, then you may have to pay income tax raid, know these new rules... Cash Limit Home: सावधान! अगर घर में रखें है इतना कैश तो पड़ सकती है इनकम टैक्स की रेड, जान ले ये नए नियम...




Cash Limit At Home :
नया भारत डेस्क: कई लोग ऐसा सोचते हैं और उनके मन में यह सवाल (Question)आता है कि आखिर घर में कितना पैसा रखना चाहिए, ताकि आपको कभी Income Tax Department की रेड (Raid) से डरने और घबराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। (Cash Limit At Home)
हमेशा तैयार रखें पैसों के आने स्त्रोत का ब्योरा:
आपको बता दें की अगर घर के अंदर 2 से 3 लाख रुपए रखे हुए है, तो वो पैसा कहा से आया हैं उस पैसे को कमाने का Source क्या था ये सब आपको Income Tax Department को बताना होगा। यदि वो पैसा व्हाइट अथवा Legal तरीके या सही ढंग से पैसे कमाए होंगे, तो आप उस रूपये की कमाई से जुड़े सभी Documents तैयार रखें। अगर आप सभी दस्तावेज सही सलामत अपने साथ रखते है , तो Income Tax Department वाले कभी आपके ऊपर कार्यवाही (Action Against You) नहीं करेंगे। (Cash Limit At Home)
लेकिन घर में मौजूद Cash या Bank Account में मौजूद कैश पर Income Tax Return भरना जरूरी है, Income Tax Department वाले Tax भरने वाले नागरिकों पर तथा सही ढंग से की कमाई करने वाले पर कोई भी कार्यवाही (Action Against You) नहीं कर सकते है अगर आपने पैसा सही तरीके से कमाया (Earn Money The Right Way) है तो आपको कोई चिंता करने की जरूरत (Need To Worry) नहीं हैं। (Cash Limit At Home)
इनकम टैक्स के जरूरी नियम:
बताते चलें की CBI , ED जैसी बड़ी एजेंसिया Income Tax के नियमों की अनुपालना और उससे गलत लोगो पर कार्यवाही (Action Against Wrong People) की करती हैं अगर कोई व्यक्ति घर में रखे कैश का सोर्स (Cash Source) नहीं बताता तो कई बार ऐसा देखा गया की उसे उसे 137% तक जुर्माना भरना पड़ जाता है बताते चलें की आपको पता है अगर कोई एक बार में 50 हजार से ज्यादा Cash जमा या निकासी करना चाहे तो उसको PAN Card जमा करवाना करना आवशयक हो जाता है किसी को 20 लाख से ज्यादा Cash में भुगतान न करें और अगर कोई इंसान एक वित्तीय वर्ष (Financial Year) में 20 लाख से ज्यादा ट्रांजेक्शन कैश(Note) में करें तो उसपर भी जुर्माना लग सकता है। ऐसे में सावधानी से ट्रांजेक्शन (Transaction With Care) करें। (Cash Limit At Home)
वहीं किसी व्यक्ति को नकद (Cash) में 2 लाख रुपए से ज्यादा खरीददारी नहीं करनी चाहिए। करना चाहे भी तो उस व्यक्ति को PAN Card और Aadhaar Card की कॉपी जमा करवानी जरूरी होती है। 30 लाख रुपए से ज्यादा नकद में प्रॉपर्टी खरीद या बेच कोई कर रहा हैं तो जांच एजेंसी के द्वारा उसपर नजर रखी जा सकती है बता दें की Credit Card और Debit Card से एक दिन में रिश्तेदार या दोस्त (Relative Or Friends) के साथ 2 लाख रुपए की Transaction करने से जांच पड़ताल की जा सकती है। (Cash Limit At Home)