7th Pay Commission DA Hike : सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते को लेकर सामने आई नई अपडेट, 1 जुलाई को मिलेगी खुशखबरी...

7th Pay Commission DA Hike: New update regarding dearness allowance for government employees, good news will be available on July 1... 7th Pay Commission DA Hike : सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते को लेकर सामने आई नई अपडेट, 1 जुलाई को मिलेगी खुशखबरी...

7th Pay Commission DA Hike : सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते को लेकर सामने आई नई अपडेट, 1 जुलाई को मिलेगी खुशखबरी...
7th Pay Commission DA Hike : सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते को लेकर सामने आई नई अपडेट, 1 जुलाई को मिलेगी खुशखबरी...

7th Pay Commission DA Hike :

 

नया भारत डेस्क : केन्द्रीय सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है. सरकार के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के बाद 52 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 48 लाख पेंशनधारियों को महंगाई भत्ता और महंगाई राहत पर अच्छी खबर मिलेगी। सरकार ने 1 जनवरी से डीए लागू करने का फैसला 27 मार्च को लिया था। कर्मचारियों और पेंशनरों को 4 फीसदी बढ़ा हुआ डीए एक जनवरी से मिलना शुरू हो गया है। अब अगला महंगाई भत्ता एक जुलाई से लागू होगा। (7th Pay Commission DA Hike)

फरवरी में गिरावट के बाद मार्च में यह आंकड़ा बढ़ा :

जुलाई का DA लागू होने से पहले केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ा अपडेट आया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक श्रम मंत्रालय ने मार्च के लिए एआईसीपीआई सूचकांक डेटा 28 अप्रैल को जारी किया है। फरवरी में गिरावट के बाद मार्च में यह आंकड़ा फिर बढ़ा है। इससे पहले फरवरी 2023 में इसमें गिरावट दर्ज की गई थी। आंकड़े में उछाल के बाद डीए में उम्मीद के मुताबिक 4 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो सकती है। (7th Pay Commission DA Hike)

AICPI इंडेक्स मार्च में चढ़ गया :

जनवरी का महंगाई भत्ता मार्च 2023 में एआईसीपीआई इंडेक्स के दिसंबर 2022 तक के आंकड़ों के आधार पर घोषित किया गया था। लेकिन जुलाई का महंगाई भत्ता जनवरी से जून 2023 तक के आंकड़ों को आधार मानते हुए घोषित किया जाएगा। जनवरी में यह आंकड़ा बढ़कर 132.8 अंक हो गया था। इसके बाद फरवरी में इसमें गिरावट आई और यह 132.7 अंक पर पहुंच गया। मार्च में इसमें फिर से उछाल आया है और यह 133.3 अंक तक चढ़ गया है। (7th Pay Commission DA Hike)

फरवरी में 132.7 के आंकड़े के आधार पर महंगाई भत्ता 44 फीसदी के करीब पहुंच गया था। इस बार यह 44 फीसदी के पार पहुंच गया है। वर्तमान में महंगाई भत्ता 42 प्रतिशत है। जुलाई के लिए महंगाई भत्ते की घोषणा एआईसीपीआई के जून तक के इंडेक्स डेटा के आधार पर की जाएगी। इस बार इसके 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी होने की उम्मीद है। नए महंगाई भत्ते की घोषणा सितंबर में हो सकती है, लेकिन यह एक जुलाई से लागू होगा। (7th Pay Commission DA Hike)

जनवरी के डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़कर 42 फीसदी हो गया था। अब अगर इसमें 4 फीसदी की और बढ़ोतरी होती है तो यह बढ़कर 46 फीसदी हो जाएगी। आपको बता दें कि सातवें वेतन आयोग के तहत केंद्रीय कर्मचारियों का डीए साल में दो बार बढ़ाया जाता है। जनवरी 2023 का डीए घोषित कर दिया गया है। अब जुलाई 2023 के डीए की घोषणा सरकार ने करनी है। (7th Pay Commission DA Hike)

डेटा कौन जारी करता है?

आपको बता दें कि AICPI इंडेक्स के आधार पर तय होता है कि महंगाई भत्ते में कितनी बढ़ोतरी की जाएगी? श्रम मंत्रालय हर महीने के अंतिम कार्य दिवस को अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI) के आंकड़े जारी करता है। यह इंडेक्स 88 केंद्रों और पूरे देश के लिए तैयार किया गया है। (7th Pay Commission DA Hike)