5 cheapest Automatic Cars : ये है मार्केट में सबसे सस्ती कार ऑटोमेटिक कार! अब गाड़ी चलाने में भी नहीं होगी कोई दिक्कत, कीमत आपके बजट में...

5 cheapest Automatic Cars: This is the cheapest automatic car in the market! Now there will be no problem even in driving, the price is in your budget. 5 cheapest Automatic Cars : ये है मार्केट में सबसे सस्ती कार ऑटोमेटिक कार! अब गाड़ी चलाने में भी नहीं होगी कोई दिक्कत, कीमत आपके बजट में...

5 cheapest Automatic Cars : ये है मार्केट में सबसे सस्ती कार ऑटोमेटिक कार! अब गाड़ी चलाने में भी नहीं होगी कोई दिक्कत, कीमत आपके बजट में...
5 cheapest Automatic Cars : ये है मार्केट में सबसे सस्ती कार ऑटोमेटिक कार! अब गाड़ी चलाने में भी नहीं होगी कोई दिक्कत, कीमत आपके बजट में...

5 cheapest Automatic Cars:

 

नया भारत डेस्क : कार चलाते समय कई लोगों को बार-बार गियर बदलने की काफी झंझट होती है. ऐसे में आपकी झंझट ख़तम हो सकती है. अब तक ऑटो मैटिक गियर से लैस कारें काफी महंगी आती रही हैं लेकिन अब कुछ ऐसी कारें भी मार्केट में मौजूद हैं जिनकी कीमत भी कम है और ये परफॉर्मेंस में भी काफी अच्छी हैं. ऑटोमैटिक कारों की खास बात ये है कि इन्हें कोई भी व्यक्ति आराम से चला सकता है. (5 cheapest Automatic Cars)

1. इस लिस्ट में सबसे पहली कार मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 है. K10 वर्तमान में भारत में सबसे ऑटोमेटिक कार है. ऑल्टो K10 VXI AGS की कीमत 5.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है और यह 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जिसमें 65.7bhp की पीक पावर है देखने को मिल जाती है. (5 cheapest Automatic Cars)

2. एसयूवी स्टाइल में आने वाली मारुति सुजुकी एस-प्रेसो कम कीमत में आने वाली दूसरी सबसे सस्ती ऑटोमैटिक कार है. एस-प्रेसो के ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत VXI (O) AGS वेरिएंट के लिए 5.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. इस हैचबैक कार में ऑल्टो K10 की तरह 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन मिलता है. (5 cheapest Automatic Cars)

3. नई मारुति सुजुकी वैगनआर एक बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म पर बनाई गई है, जो मारुति सुजुकी स्विफ्ट जैसी अन्य बड़ी कारों को भी बनाया गया है. इसके अलावा कार में 1.0-लीटर 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 65.7bhp की पावर और 89Nm का टार्क जनरेट कर सकता है. ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 6.53 लाख रुपये से शुरू होती हैं. (5 cheapest Automatic Cars)

4. भारत में फ्रेंच ऑटोमेकर रेनो की तरफ से आने वाली एंट्री लेवल कार क्विड में भी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन देखने को मिल जाता है. इसके RXT 1.0 EASY-R वेरिएंट की कीमत 6.12 लाख रुपये से शुरू हो जाती है. इसके अलावा मॉडल 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल के साथ आती है, जिसमें 67bhp की पीक पावर और 91Nm का पीक टॉर्क है. (5 cheapest Automatic Cars)

5. मारुति सुजुकी सेलेरियो सबसे अच्छी शहरी कारों में से एक है, जिसे आप ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ खरीद सकते हैं, जिसके ऑटोमेटिक वर्जन की कीमत 6.37 लाख रुपये से शुरू होती हैं. कहा जा रहा है कि नई सेलेरियो 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जिसमें 65.7bhp की पीक पावर और 89Nm का पीक टॉर्क देखने को मिल जाता है. (5 cheapest Automatic Cars)