Apple iPhone 14 : iPhone 13 हुआ सस्ता! पूरे 39 हजार की बचत के साथ महज 31 हज़ार रुपये में ले सकते है...खूब खरीद रहे ग्राहक...
Apple iPhone 14: iPhone 13 becomes cheaper! You can buy it for just Rs 31,000 with a total savings of Rs 39,000... Customers are buying a lot... Apple iPhone 14 : iPhone 13 हुआ सस्ता! पूरे 39 हजार की बचत के साथ महज 31 हज़ार रुपये में ले सकते है...खूब खरीद रहे ग्राहक...




Apple iPhone 14 :
नया भारत डेस्क : अगर आप भी iPhone खरीदने की सोंच रहे है तो, आपके लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल iphone 14 के लॉन्च होने के बाद iPhone 13 की कीमतों में काफी गिरावट हुई है. इस फोन पर भारी भरकम डिस्काउंट दिया जा रहा है. आइए जानते हैं इस डील के बारे में। iPhone 13 के 128GB वेरिएंट को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर 69,900 रुपये की जगह 62,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। यानी ग्राहकों को यहां 6,901 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। (Apple iPhone 14)
साथ ही ग्राहकों को यहां 30,000 रुपये तक एक्सचेंज डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है। इन सबके अलावा HDFC बैंक और SBI बैंक पर 2,000 रुपये तक डिस्काउंट का भी ऑफर दिया जा रहा है। अगर आप ऊपर बताए गए सभी ऑफर्स को खरीदने में कामयाब हो जाते हैं तो आप फोन को महज 30,999 रुपये में खरीद पाएंगे। यानी वास्तविक कीमत से फोन आपको 38,901 रुपये में कम में मिल जाएगा। (Apple iPhone 14)
एमआरपी से पूरे 39 हजार सस्ता iPhone 13
वैसे तो आईफोन 13 के सभी वेरिएंट पर डिस्काउंट मिल रहा है लेकिन यहां हम आपको iPhone 13 के बेस 128GB स्टोरेज वेरिएंट पर मिल रहे ऑफर के बारे में बता रहे हैं। बता दें कि iPhone 13 128GB वेरिएंट की एमआरपी 69,900 रुपये है लेकिन आपको इतने पैसे खर्च नहीं करने हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि Flipkart पर ये मॉडल 6901 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ मात्र 62,999 रुपये में मिल रहा है। इतना ही नहीं, फोन पर 30,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर और 2,000 रुपये तक का बैंक ऑफर भी मिल रहा है। (Apple iPhone 14)
मान लीजिए, अगर आप दोनों ऑफर का पूरा लाभ लेने में कामयाब हो जाते हैं, तो फोन की कीमत मात्र 30,999 रुपये (₹62,999 – ₹30,000 – ₹2,000) रह जाएगी! यानी एमआरपी से पूरे 38,901 रुपये कम में ये फोन आपको हो सकता है। (Apple iPhone 14)
iPhone 13 की खासियत
ऐप्पल आईफोन 13 फुल-एचडी + रिजॉल्यूशन के साथ 6.1 इंच के सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें प्रोटेक्शन के लिए ऐप्पल का सेरामिक शील्ड ग्लास लगा है। फोन में फोटोग्राफी के लिए 12 मेगापिक्सेल मेन लेंस और 12 मेगापिक्सेल अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ डुअल रियर कैमरा सिस्टम है। रियर कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आता है और इसमें 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट है। इसमें सिनेमैटिक मोड, स्लो-मो और टाइमलैप्स जैसे फीचर भी हैं। (Apple iPhone 14)
फ्रंट में सेल्फी लेने के लिए इसमें 12 मेगापिक्सेल का सिंगल कैमरा है। फोन ऐप्पल A15 बायोनिक चिपसेट से लैस है, जिसे 4GB रैम और 128GB बेस स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह वायर्ड के साथ-साथ वायरलेस चार्जिंग के लिए 3420mAh की बैटरी पैक करता है। (Apple iPhone 14)